BAREILLY: इज्जतनगर में कोर्ट में जॉब दिलाने और कोतवाली में कार के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट न देने के नाम पर ठगी की एफआईआर दर्ज की गई है। बीडीए कालोनी निवासी आयुष परमार और रेलवे कालोनी इज्जतनगर निवासी सुनील कुमार का आरोप है कि आकाश कालोनी निवासी पवित्र गौड़ ने उन्हें कोर्ट में जॉब दिलाने का झांसा दिया था। पवित्र ने उनकी मुलाकात गिरिराज और विपिन शर्मा से करायी। तीनों ने उनसे व उनके अन्य साथियों से क्ख्भ्00 के हिसाब से रुपये ले लिए। सभी को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिए। भ् जनवरी ख्0क्भ् को उन्हें पता चला कि चीटिंग हुई है तो वह थाना गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं कोतवाली में ईसापुर निवासी राकेश ने ब्रोकर सैफी खान और कार एजेंसी के मालिक पीयूष के खिलाफ कार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि दोनों ने उन्हें गाड़ी के परमानेंट रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट नहीं दिए हैं।