बरेली (ब्यूरो)। फर्जी डिग्री प्रकरण में शेर अली जाफरी का पार्टनर एवं पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड विजय शर्मा कोई छोटा खिलाड़ी नहीं। उसने न सिर्फ खुसरो कालेज से फार्मा करने वालच् बच्चों को फर्जी डिग्री बांटकर करोड़ों कमाए बल्कि, जिले में 10 अन्य कालेजों को भी चूना लगा चुका है। उन कालेजों को पैरामेडिकल आदि की मान्यता दिलाने के नाम पर उसने करोड़ों रुपये ठग लिए। जब शेर अली जाफरी और उसका बेटा जेल गए तो एसआइटी ने विजय शर्मा का पीछा शुरू किया। इसी बीच पुलिस के हाथ एक ऐसी सूची लगी जिसमें उन 10 कालेजों की जानकारी है। जिन कालेजों को विजय शर्मा ने अपना शिकार बनाया था।
जांच में हो रहा उजागर
पुलिस की जांच में पता चला है कि सुभाषनगर निवासी फर्जी डा। विजय शर्मा अस्था कंसल्टेंसी चलाने की आड़ में डिग्री कालेजों को पैरामेडिकल समेत अन्य कोर्स में मान्यता दिलाने का काम करता था। एक समय ऐसा कि जब भी किसी कालेज को मान्यता मिलने में समस्या होती तो वह विजय शर्मा के पास ही आता था। मान्यता दिलाने का झांसा देकर विजय ने सत्तार नगर, रिठौरा, सीबीगंज, देवरनियां, बरेली, अलीगंज, हाफिजगंज समेत जिले में तमाम जगहों के करीब 10 कालेजों को अपना निशाना बनाया। इन सभी कालेजों को पैरामेडिकल और मेडिकल साइंस की मान्यता दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिए। कालेजों की बदनामी न हो इसके लिए कालेज संचालकों ने कहीं भी शिकायत नहीं की। जब इसे लगा कि यह कालेज वाले अब झांसे में नहीं आएंगे तो विजय ने शेर अली जाफरी से संपर्क किया और पूरा खेल समझया।
बनाया था पार्टनर
जाफरी को योजना समझ में आई और विजय को इस पूरे खेल में अपना पार्टनर बना लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकच् बच्चों के भविष्य से खेलना शुरू किया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अभी तक आरोपित करीब 3च्9 बच्चों को फर्जी डिग्री देकर खुसरो कालेज से ही 3.69 करोड़ रुपये कमा चुके थे। बहरहाल, एसआइटी ने आरोपित की तलाश तेज कर दी है। जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
नंबर भी सर्विलांस पर
एसआइटी आरोपित विजय शर्मा को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश में लगी है। मगर वह अभी तक हाथ नहीं आ चुका है। एसआइटी बीती रात एसआइटी को सूचना मिली कि आरोपित विजय शर्मा अपने घर पर आया है। इसके बाद एसआइटी पहुंची मगर वह वहां पर कोई नहीं मिला। आशंका है कि विजय को उसके किसी करीबी ने ही अपने यहां पर संरक्षण दिया है। जल्द ही टीम उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
वर्जन
विजय शर्मा की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार अपना काम कर रही हैं। कुछ जरूरी जानकारियां भी सामने आई हैं। आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
-- मानुष पारीक, एसपी साउथ।