25 लाख का लालच देकर जमा करा लिए 20,500
कोतवाली और प्रेमनगर पुलिस लगी टरकाने में
BAREILLY: टॉवर के नाम ठगी का एसटीएफ के खुलासे करने के बाद ठगी के और मामले सामने आ रहे हैं। मंडे रात प्रेमनगर थाना में एक और पीडि़त शिकायत लेकर पहुंचे। इससे पहले वह कोतवाली शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां से उन्हें प्रेमनगर भेज दिया था। प्रेमनगर पुलिस ने कोतवाली का मामला बता दिया। वह मामले की शिकायत अखबारों में ठगों के पकड़े जाने की खबर के बाद पहुंचे थे।
बिना जमीन देखे सर्वे पास
जाने आलम, बाग बृगटान कोतवाली में रहते हैं। उन्होंने न्यूजपेपर में टाटा टेली सर्विस की ओर से टावर लगाने का एड देखा था। एड में दिए गए नंबर पर फोन किया तो शिखा नाम की महिला ने फोन रिसीव किया। महिला ने कहा कि जमीन का सर्वे कर टॉवर लगाया जाएगा। उसके बाद बिना सर्वे कर उनकी जमीन टॉवर के लिए पास होने की बात कही गई। उन्हें कहा गया कि उनके अकाउंट में ख्भ् लाख रुपए जमा किए जाएंगे। इसके लिए एडवांस राशि 8.ख् परसेंट कंपनी के अकाउंट में जमा करने होंगे। इसी आधार पर उन्होंने ख्0,भ्00 रुपए जमा कर दिए लेकिन अभी तक टॉवर नहीं लगा है।