तिलहर स्टेशन पर टिकट गोरखधंधे में शामिल क्लर्क हिरासत में, दलाल फरार
BAREILLY: क्0 से ख्ब् जून तक एंटी टिकट कालाबाजारी पखवाड़ा बना रही इंडियन रेलवे ने बीते सैटरडे को इस मुहिम की सार्थकता साबित की। शाहजहांपुर के तिलहर स्टेशन में दलालों की सांठगांठ से रिजर्व टिकटों का फर्जीवाड़ा कर रहे एक क्लर्क को आरपीएफ ने धर दबोचा। हालांकि इस खुफिया ऑपरेशन में दलाल आरपीएफ के हत्थे चढ़ने से बच निकला। पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर पर तत्काल कोटे के तहत रिजर्वेशन कराने में पिछले काफी समय से पैसेंजर्स फर्जीवाड़े की कंप्लेन करते आ रहे थे। तिलहर स्टेशन में भी हो रहे इसी तरह के फर्जीवाड़े पर पैसेंजर्स ने आरपीएफ से कंप्लेन की थी। जिसमें छेदालाल के क्लर्क पर पैसेंजर्स के बजाए दलाल के टिकट बनाने के आरोप थे। आरपीएफ ने इस पर स्टेशन पर छानबीन शुरू की। दलाल तो सूचना पाकर बच निकला लेकिन आरोपी क्लर्क पकड़ में आ गया। आरपीएफ ने जाल बिछाकर क्लर्क को दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक दर्जन पैसेंजर्स के म् रिजर्व टिकट पकड़े गए।