- डीडीपुरम में खोला था धोखेबाजों ने ऑफिस, प्लेयर समेत कई बेरोजगार युवकों के रुपये व पासपोर्ट लेकर हुए फरार

बरेली: युवाओं में बेरोजगारी का आलम ये है कि जरूरत के बोझ तले दबकर ये लोग आसानी से झूठे वादों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे ही सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक नेशनल प्लेयर समेत कई लोगों से दो धोखेबाज युवकों ने लाखों रुपये ठग लिए। पीडि़तों ने मामले की शिकायत सैटरडे को एसएसपी ऑफिस में की है।

बंद मिला ऑफिस

बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी इकराम ने बताया कि नौकरी पाने के लिए उन्होंने करीब चार महीने पहले डीडीपुरम में ऑफिस चलाने वाले दो लोगों ने संपर्क किया था। जिसने उन्हें सऊदी में नौकरी दिलाने का दावा किया था। इसके चलते वह अपने साथ के सद्दाम और तसलीम को भी ले गए थे। बताया कि सद्दाम नेशनल स्तर के क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। पारिवारिक हालात खराब होने के चलते वह नौकरी की तलाश में हैं। इकराम के मुताबिक सभी ने दोनों युवकों को 70,000 से एक लाख रुपये तक दिए थे। दोनों ने बेरोजगार युवकों के पासपोर्ट भी लिए थे। लेकिन काफी दिनों तक नौकरी को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला तो वह लोग डीडीपुरम स्थित उनके ऑफिस पहुंचे। उनके मुताबकि ऑफिस बंद मिला तो आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन उन्हें जानकारी मिली की वह लोग ऑफिस बंद करके भाग निकले हैं। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।