राजस्थान एटीएस ने झांसी, नोएडा और बरेली से पकड़े कुल 8 साल्वर

नकल माफिया अशोक विश्नोई के भी झांसी से पकड़े जाने की खबर

BAREILLY: राजस्थान की कोचिंग्स भर्ती परीक्षाओं में पास कराने का बड़ा नेटवर्क चल रही हैं। एसएससी परीक्षा में भी राजस्थान की ही कोचिंग्स का नाम सामने आया था और अब पुलिस भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान की कोचिंग का नाम सामने आया है। इस बार जालौर के रहने वाले अशोक विश्नोई ने यूपी में पुलिस भर्ती एग्जाम कराने का ठेका ले रखा था। उसने दो दर्जन सॉल्वर को झांसी, नोएडा और बरेली में एग्जाम देने के लिए भेजा था। तीनों जिलों में एटीएस की टीमें लगी हुई थीं। टीमों ने तीनों जगहों से अशोक विश्नोई समेत आठ सॉल्वरों को पकड़ा है। अशोक विश्नोई को झांसी से पकड़ा गया है।

रेलवे भर्ती परीक्षा में भी पकड़ा गया

राजस्थान एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक विश्नोई राजस्थान के जयपुर का परीक्षाओं में नकल कराने का बड़ा माफिया है। वह परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग के बच्चों से संपर्क साधता है। इससे पहले वह रेलवे भर्ती परीक्षा में भी पकड़ा गया था। जिसके चलते एटीएस की टीमें उसके पीछे लगी हुई थीं। किसी भी परीक्षा में अशोक कम से कम ख्0 से फ्0 लाख रुपये कमा लेता है। वह कोचिंग पढ़ने वाले होशियार स्टूडेंट को अपने झांसे में लेता है। वह ज्यादातर रूरल एरिया के जरूरतमंद युवकों को अपने जाल में फंसाता है। उन्हें पकड़े न जाने का भी पूरा भरोसा दिया जाता है। इसके चलते उन्हें परीक्षा में बैठने वाले मेन कैंडिडेट के सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट भी दे दिए जाते हैं।

उत्कर्ष कोचिंग से फंसाए थे स्टूडेंट

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान की कोचिंग्स से अशोक विश्नोई ने संपर्क साधा था। पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए सभी सॉल्वर राजस्थान एलाइड सर्विस लिए तैयारी कर रहे थे। अशोक ने जोधपुर की उत्कर्ष और एक अन्य कोचिंग के स्टूडेंट को अपने जाल में फंसाया था। इससे पहले भी एसएससी के एग्जाम में भी दोनों बार राजस्थान की कोचिंग के माध्यम से ही साल्वर बरेली भेजे गए थे।

बरेली का वेस्ट कनेक्शन

बरेली में डेढ़ माह में तीसरी बार परीक्षा में नकलची पकड़े गए हैं। दो बार एसएससी के एग्जाम में नकचली पकड़े गए थे। दोनों बार मोबाइल में कोड के जरिए अंसर भेजे गए थे। उस दौरान भी वेस्ट यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के अलावा हरियाणा व दिल्ली के कैंडिडेट एग्जाम देने आए थे। पुलिस भर्ती में एग्जाम देने वाले भी वेस्ट एरिया के ही हैं।

पहले पकड़े गए नकचली

ख् नवंबर- एसएससी एग्जाम में जीजीआईसी से पकड़े गए तीन मुन्ना भाई क्म् नवंबर- एसएससी एग्जाम में जीआईसी से पकड़े गए म् नकचली

क्ब् दिसंबर- पुलिस भर्ती एग्जाम में रिक्खी सिंह ग‌र्ल्स इंटर कालेज और द्रोपदी कन्या इंटर कालेज से पकड़े एक तीन नकचली