- बोला विकास- बाबू व ताहिर के चक्कर में पड़कर कर बैठा गलती

- जेल जाने से पहले रो पड़ा विकास, कुलदीप व ताहिर ताने रहा सीना

बरेली : तीन सौ बेड अस्पताल में भर्ती के नाम पर करीब 50 लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी मामले में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने जिला महिला अस्पताल का बड़ा बाबू कुलदीप शर्मा, वार्ड ब्वाय ताहिर उर्फ बाबी व विकास यादव को जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले विकास के चेहरे पर पछतावे का भाव दिखा। वह पुलिस से बाबू व ताहिर के चक्कर में पड़कर गलती कर बैठने की बात करता रहा। वह रो पड़ा। इधर, कुलदीप शर्मा और ताहिर सीना ताने रहे। तीनों का मेडिकल कराकर पुलिस ने जेल भेजा।

नहीं दिखा पछतावा

20 मार्च को कोतवाली पुलिस ने विकास यादव को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया था। विकास को लेकर मंगलवार को कोतवाली पुलिस बरेली पहुंची थी। लंबी पूछताछ के बाद विकास ने जिला महिला अस्पताल का बड़ा बाबू कुलदीप शर्मा और एडीएसआईसी (मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक) ऑफिस में तैनात वार्ड ब्वॉय ताहिर उर्फ बाबी के जरिए 28 लोगों से भर्ती के नाम पर 20 लाख रुपए वसूली की बात कबूली थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल से कुलदीप शर्मा और ताहिर उर्फ बाबी को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार देररात तक कोतवाली पुलिस ने तीनों का आमना-सामना कराकर लंबी पूछताछ की।

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ में विकास ने पुलिस को बताया कि कुलदीप शर्मा और ताहिर के जरिए ही उसने ठगी के इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया। कुलदीप और ताहिर ने भर्ती के नाम पर ठगी का प्लान बताया। इसी के बाद उसने लोगों से भर्ती के नाम पर रकम ली। करीब 50 पीडि़तों से डेढ़ करोड़ रुपए ठगी की बात से विकास इनकार करता रहा। वह सिर्फ 28 लोगों से 20 लाख रुपए लेने की बात कहता रहा। इधर, जब कुलदीप और ताहिर से पुलिस ने इससे संबंधित सवाल किए तो दोनों खुद को प्रकरण से अनभिज्ञ बताते नजर आए। पुलिस ने सख्ती की तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया।

सीओ की मौजूदगी में हुए बयान

बता दें कि प्रकरण में पीडि़तों के बयान के बाद 31 जनवरी को कोतवाली में सीओ प्रथम की मौजूदगी में बयान हुए थे। जिला महिला अस्पताल का बड़ा बाबू कुलदीप शर्मा, वार्ड ब्वाय ताहिर उर्फ बाबी व विकास यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

तीनों ने तीन सौ बेड अस्पताल में भर्ती के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की बात कुबूली है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

- पंकज पंत, इंस्पेक्टर, कोतवाली