- कॉर्पोरेट सेक्टर के वकील की शिकायत के बाद पुलिस ने अजय मिश्रा उर्फ राजा बाबू को भेजा था जेल

- पूछताछ में बताए थे अन्य जमानतदारों के नाम, कुछ और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

बरेली। फर्जी जमानतदार राजाबाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद पुलिस ने अब कैंट के अन्य तीन फर्जी जमानतदारों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है।

15 हजार रुपए तक मिलते थे

कोतवाली पुलिस ने गुलाबनगर के अजय कुमार मिश्रा उर्फ राजाबाबू समेत उसकी पत्नी, भाई व एक साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद संडे को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पूछताछ में उसने कई अन्य लोगों के भी नाम बताए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मंडे को कैंट के नरेंद्र, धमर्ेंद्र और सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया। तीनों ने फर्जी जमानत लेने की बात भी कबूली है। बताया कि उनके नाम पर काफी जमीन है। पूछताछ में उन्होंने ये भी बताया कि एक रिश्तेदार की जमानत लेने के बाद एक वकील ने उन्हें जमानतें लेने पर मोटी रकम मिलने की बात कही थी। जमानत के बदले उन्हें तीन हजार से पंद्रह हजार रुपये तक मिलते हैं। कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि एक आरोपी ने पिछले दो साल से कोई भी जमानत न लेने की बात कही। पूछताछ करके इनके अन्य गैंग के सदस्यों के बारों में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।