दो फौजियों समेत तीन लोगों से बैंक फील्ड अफसर बनकर की ठगी
BAREILLY:
घर में बैंक की शाखा खुलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने संडे को अरेस्ट कर लिया है, जिसे अमरोहा में तैनात एक दारोगा कादामाद बताया जा रहा है। बैंक का फील्ड ऑफिसर बनकर ठगी करता था। कोतवाली इंस्पेक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि पूछताछ में ठगी के तीन मामलों का खुलासा हुआ है।
यह है मामला
मीरगंज के गांव अम्बरपुर निवासी शिवसहाय शर्मा ने देवरनिया के गांव गुनाहटटू निवासी सुनील कुमार शर्मा के खिलाफ क् फरवरी ख्0क्ब् में थाना देवरनिया में क्.97 लाख रुपये की ठगी व रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। ठग सुनील एचडीएफसी बैंक का फील्ड ऑफीसर बनकर उनके घर पहुंचा था और बताया कि गांव में बैंक की शाखा खोली जानी है। शिवसहाय से सुनील ने खाता क्रेडिट खोलवाने के नाम फ् लाख रुपये मांगे। खाता खुलवाने के बाद एटीएम मिला। जिसकी क्रेडिट लिमिट ख्भ् हजार थी। शिवसहाय क्रेडिट बढ़वाने के लिए बैंक गए तो उन्हें पता चला कि खाते से क् लाख रुपए निकालकर कार्ड से 97 हजार रुपए के जेवरात खरीदे गए हैं। लेकिन तब तक सुनील फरार हो गया था। इसके अलावा पीलीभीत के मुरादपुरा निवासी रिटायर्ड फौजी रतनसिंह और बदायूं का थाना दातागंज के गांव गाजीपुर के फौजी गोकर्ण से भी ठगी किया है।