जंक्शन रिमॉडलिंग के चलते 14 जनवरी से ट्रेनों का संचालन होगा ठप

मुरादाबाद मंडल से आई सीनियर डीओएम-जी ने तैयारियों को परखा

BAREILLY:

बरेली जंक्शन से एनईआर सिटी स्टेशन को जोड़ने की कवायद जल्द ही मुसाफिरों पर भारी पड़ने वाली है। सिग्नल कनेक्टिविटी की कवायद में जंक्शन पर रिमॉडलिंग का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते नॉर्दर्न रेलवे हेडक्र्वाटर की ओर से जंक्शन पर करीब ब्0 ट्रेनों का संचालन रद किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं रिमॉडलिंग के चलते जंक्शन से गुजरने वाली दो दर्जन अन्य ट्रेनों का संचालन वाया शाहजहांपुर-चंदौसी से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। थर्सडे को मुरादाबाद मंडल की सीनियर डीओएम-जी रेखा शर्मा ने जंक्शन पर रिमॉडलिंग की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं स्टेशन सुपरिटेंडेंट आरबी सक्सेना व अन्य रेलवे अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली।

क्ब् जनवरी से मुसािफर परेशान

जंक्शन पर रिमॉडलिंग की कवायद के चलते कम से कम तीन दिन क्ब् से क्म् जनवरी तक ट्रेनों का संचालन बंद होना है। इससे जंक्शन से ऑरिजिनेट होने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, दिल्ली इंटरसिटी, वाराणसी एक्सप्रेस, प्रयाग बरेली एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, रोजा पैसेंजर व अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। क्ब् जनवरी से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले मुसाफिरों की बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी। जिससे उन्हें सर्दी के सितम के बीच जबरदस्त परेशानी उठानी पड़ेगी।