स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट देने वाले निजी पैथोलॉजी सीएमओ के राडार पर
गलत रिपोर्ट देने पर बड़ा बाजार स्थित पैथोलॉजी पर चलेगा सीएमओ का डंडा
BAREILLY:
स्वाइन फ्लू के खौफ तले मरीजों को बीमारी की जांच रिपोर्ट थमाने वाले शहर के निजी पैथोलॉजी सीएमओ के राडार पर हैं। इनमें भी मरीजों की एच1एन1 वायरस की जांच की सटीक रिपोर्ट देने का दावा करने वाले तमाम पैथोलॉजी सेंटर खासतौर पर सीएमओ के निशाने पर हैं। शहर में निजी पैथोलॉजी की ओर से दी जा रही स्वाइन फ्लू की किसी भी जांच रिपोर्ट बिना सीएमओ ऑफिस की स्कैनिंग किए मान्य नहीं होंगी। खासकर निजी पैथोलॉजी की ओर से मरीज को पकड़ाई जा रही स्वाइन फ्लू की कंफर्म जांच रिपोर्ट को सीएमओ की साफ न है। जब तक पीजीआई लखनऊ से रिपोर्ट कंफर्म नहीं होती।
नहीं चलेगा बीमारी का बिजनेस
शहर में स्वाइन फ्लू की बीमारी को बिजनेस और इनकम के नजरिए से कैश कराने का कारोबार भी शुरू हो गया है। सीएमओ ऑफिस में कुछ निजी हॉस्पिटल्स व पैथोलॉजी में स्वाइन फ्लू के नाम पर मरीजों को महंगा इलाज, जांच रिपोर्ट और दवाओं के नाम पर मनमाने तरीके से पैसे लिए जाने की शिकायतें आ रही हैं। इसके खिलाफ सीएमओ डॉ। विजय यादव ने कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ की ओर से मंडे तक शहर की तमाम पैथोलॉजी को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसमें सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू के मरीजों की डिटेल्स और उनकी जांच रिपोर्ट की जानकारी सीएमओ ऑफिस में साझा करने के कड़े निर्देश दोबारा याद दिलाए जा रहे।
गलत रिपोर्ट देने वाली पैथोलॉजी फंसी
मरीज को स्वाइन फ्लू की बीमारी की गलत रिपोर्ट देने वाली शहर की एक पैथोलॉजी सीएमओ की जांच में फंस गई है। बड़ा बाजार स्थित इस पैथोलॉजी ने क्यारा में रहने वाले एक मरीज को स्वाइन फ्लू होने की पॉजिटिव रिपोर्ट दी थी। मरीज के सीएमओ ऑफिस में लिए गए सैंपल की जांच पीजीआई से कराई गई। थर्सडे को मिली इस रिपोर्ट में मरीज में एच1एन1 वायरस न होने की पुष्टि हुई। अब सीएमओ ने जांच रिपोर्ट हाथ में आते ही इस पैथोलॉजी के खिलाफ डंडा चलाने की तैयारी कर ली है। कार्रवाई के तहत सीएमओ की ओर से इस पैथोलॉजी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा सकता है।
निजी पैथोलॉजी अपने यहां स्वाइन फ्लू के मरीज की जानकारी और जांच रिपोर्ट सीएमओ ऑफिस में भेजे। स्वाइन की गलत रिपोर्ट देने वाली पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। - डॉ। विजय यादव,सीएमओ
--------------------------------
स्वाइन फ्लू से बरेली में चौथी मौत
बरेली मंडल में बीमारी से दूसरी महिला की मौत, 4 सैंपल में मिला वायरस
BAREILLY:
स्वाइन फ्लू के खूनी पंजे में फंसकर बरेली मंडल में चौथी मौत हो गई है। बरेली के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में प्रेमनगर की रहने वाली एक महिला की इस बीमारी के चलते फ्राइडे को मौत हो गई। इस तरह से बरेली मंडल में स्वाइन फ्लू में जान गंवाने वालों में यह तीसरी महिला है। इससे पहले स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर बरेली के हॉस्पिटल्स में सीबीगंज की एक महिला, उझानी-बदायूं निवासी एक आदमी और रामपुर के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। वहीं शाही-मीरगंज के रहने वाले एक युवक की दिल्ली में जान जा चुकी है।
ब् की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली
फ्राइडे को पीजीआई लखनऊ से आए ब् सैंपल की रिपोर्ट में एचक्एनक् वायरस मिलने की पुष्टि हुई है। एक साथ ब् सैंपल की रिपोर्ट में बीमारी का वायरस मिलने से स्वाइन फ्लू का खतरा और गहरा गया है। यह चार पॉजिटिव केस बरेली, उत्तराखंड, शाहजहांपुर और बदायूं के हैं। वहीं फ्राइडे को भी बीमारी के शक में फ् सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेजे गए हैं। इनमें से एक सैंपल आईवीआरआई की एक पीएचडी स्टूडेंट का है। आईवीआरआई से पहले भी स्वाइन फ्लू का एक कंफर्म मरीज मिल चुका है।