भटनागर कालोनी स्थित वुडरो स्कूल के बाहर खड़े होकर करते थे छेड़खानी

स्कूल की सूचना पर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, 151 में होगा चालान

BAREILLY: कोतवाली एरिया में भटनागर कालोनी स्थित वुडरो स्कूल के बाहर छेड़छाड़ करने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। चारों युवक आए दिन स्कूल ग‌र्ल्स से छेड़छाड़ करते थे। स्कूल मैनेजमेंट की शिकायत पर पुलिस ने वेडनसडे छापा मारा। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का भी प्रयास किया। लिखित शिकायत न मिलने पर पुलिस सभी का क्भ्क् में चालान कर रही है।

फोन पर दी युवकों के खड़े होने की सूचना

वुडरो स्कूल के बाहर अक्सर कुछ युवक खड़े रहते थे। वे ग‌र्ल्स से छेड़छाड़ करते। ग‌र्ल्स ने इसकी शिकायत स्कूल में की। परेशान होकर टयूजडे स्कूल ने इसकी शिकायत स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज से की। स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज ने उन्हें कहा कि जब भी लड़के नजर आएं वह उन्हें फोन कर दें। वेडनसडे को भी स्कूटी और बाइक पर चार युवक स्कूल के बाहर खड़े हो गए। स्कूल ने तुरंत सूचना चौकी इंचार्ज को दी। चौकी इंचार्ज मय फोर्स के स्कूल के पास पहुंच गए।

पुलिस को देखकर लगे भागने

पुलिस को देख सभी भागने लगे लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने उनसे स्कूल के बाहर खड़े होने और भागने का रीजन पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे सके। सभी को पकड़कर कोतवाली लाया गया। पुलिस गिरफ्त में आए युवकों की पहचान अब्दुल कादिर, खालिद, जुबैर खां व एक अन्य के रूप में हुई है। सभी कैंट के ठिरिया निजावतखां के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक अन्य को छोड़ दिया है क्योंकि उसकी मां को कैंसर है और वह हॉस्पिटल में एडमिट है। एसएचओ अनिल समानिया का कहना है कि जुबानी छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ धारा क्भ्क् के तहत कार्रवाई की जाएगी।