दुकान पर बैठकर करते थे अभद्र भाषा का प्रयोग
फैमिली के चलते डेयरी संचालक ने किया था विरोध
BAREILLY: गोल्डन ग्रीन पार्क के सामने डेयरी संचालक पर फायरिंग पैसों के विवाद में नहीं बल्कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में मारी गई थी। अनुज पाठक की दुकान पर बैठकर सभी आरोपी अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे। वहीं ओमवीर के भांजे ने क्भ् दिन पहले छोटा हाथी निकालने को लेकर विवाद का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली है।
पिटाई का बदला लिया फायरिंग से
गोल्डन ग्रीन पार्क में फ्राइडे रात ओमवीर यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। ओमवीर को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने ओमवीर से फायरिंग की वजह पूछी थी तो उसने आरोपियों अनुज पाठक, बेलाल, अनुपम और मुन्ना पर फायरिंग का आरोप लगाया था लेकिन फायरिंग की असली वजह नहीं बतायी थी। एसएचओ मोहम्मद कासिम ने बताया कि अनुज पाठक की दुकान में बेलाल व अन्य आरोपी बैठते थे। सभी अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे। ओमवीर अपनी फैमिली के साथ रहते हैं इसलिए ओमवीर ने कई बार मना किया था। करीब क्भ् दिन पहले न मानने पर ओमवीर ने दो आरोपियों की पिटाई कर दी थी। इसी पिटाई का बदला लेने के लिए सभी आरोपियों ने मिलकर फायरिंग की।