-शासन से प्रपोजल मिलने के बाद तलाशी जा रही जमीन
-लैब ओपन होने से कई जांच हो जाएंगी आसानी से
BAREILLY: किसी भी बड़ी वारदात के खुलासे में फॉरेंसिक साइंस अहम रोल प्ले करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बरेली जिले में भी फॉरेंसिक लैब ओपन होने जा रही है। शासन से इसका प्रपोजल आ गया है। प्रपोजल मिलते ही बरेली पुलिस ने प्रशासन की हेल्प से जमीन तलाशनी शुरू कर दी है।
लखनऊ जाती हैं जांच
अभी फॉरेंसिक टेस्ट के तहत होने वाली सभी जांचों के लिए रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाती है। प्रदेश के सभी जिलों से जांच आने के चलते रिपोर्ट मिलने में कई-कई महीने का वक्त लग जाता है। इसी देरी को दूर करने के लिए शासन ने कई जिलों में ही फॉरेंसिक लैब ओपन करने का डिसीजन लिया है।
800 वर्ग मीटर में बनेगी लैब
बरेली में फॅारेंसिक लैब बनाने के लिए परसाखेड़ा में जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। एसपी क्राइम की ओर से डीएम से जमीन दिलाने के लिए लेटर लिखा गया है। डीएम ने नगर निगम को जमीन की विजिट कराने के लिए बोला है। शासन से 800 वर्ग मीटर जमीन में लैब बनाने का प्रपोजल आया है।
लैब बनने से यह हाेगा फायदा
बरेली में लैब बनने से पुलिस को कई फायदे मिलेंगे। लैब में ब्लड सैंपल की जांच आसानी से हो जाएगी। इससे पता चल जाएगा कि खून इंसान का है या जानवर का। इसके अलावा बैलेस्टिक जांच से पता चल जाएगा कि गोली किस हथियार से चली है। मौके पर मिलने वाले कपड़ों की भी जांच हो जाएगी। नारकोटिक्स की जांच से पता चल जाएगा कि नशीला पदार्थ कौन सा है। इसके अलावा बिसरा की भी जांच हो जाएगी।
शासन से प्रपोजल मिलने के बाद परसाखेड़ा में जमीन तलाशी जा रही है। डीएम से इस संबंध में बात हो गई है।
डॉ। एसपी सिंह, एसपी क्राइम