(बरेली ब्यूरो). एडीजी जोन राजकुमार ने मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान। जोन के आठ जनपदों के 48 विधानसभा सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात है। आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां बरेली व मुरादाबाद में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था है, वहीं जोन के संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान होने तक ड्रोन कैमरों से निगरानी होनी रहेगी। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
मतदान को लेकर फोर्स व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में एडीजी जोन राजकुमार ने बताया कि जोन की 48 विधानसभा में 11 हजार 232 मतदान केंद्रोंव 20 हजार 402 मतदान स्थलों पर चुनाव होना है। इसमे 1788 मतदात केंद्र व 3576 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं। चुनाव में कही भी कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए काफी संख्या में फोर्स की व्यवस्था है। चुनाव को सकुलश संपन्न कराने के लिए 4451 इंस्पेक्टर, 39 हजार 120 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 29 हजार 868 होमगार्ड, 830 पीआरडी जवान, अद्र्धसैनिक बल की 701 कंपनी व 11 प्लाटून सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी। इसके साथ ही 155 मोबइल पुलिस पार्टी व 308 क्यूआरटी टीमें पुलिस बल के रूप में लगी हैं। कानून व्यवस्था व शांति ड्यूटी के लिए 14 कंपनी पीएसी व सात प्लाटून पीएसी लगाई गई हैं। इसके साथ ही दो सौ जोनल मजिस्ट्रेट, दो सौ जोनल पुलिस अधिकारी, 1554 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 1544 सेक्टर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए लगाई गई है।

लगाए गए 164 अंतरजनपदीय व 48 अंतरराज्यीय बैरियर
जोन के आठ जनपदों में मतदान के तहत ही 164 अंतरजनपदीय व 48 अंतरराज्यीय बैरियर लगाए गए हैं। यहां से गुजरने वाले वाहनों की पुलिस चुनाव के तहत लगातार चेङ्क्षकग कर रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डायल 112 की पीरआवी को जाम वाले स्पाट पर लगाया गया है जिससे जाम की स्थिति न होने पाए ।