-- तय स्केल के तहत पुलिस की चुनाव सेल ने लगानी स्टार्ट की डयूटी
BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन में पुलिस फोर्स की डयूटी लगाने का स्केल तय कर दिया गया है। इसके अनुसार बरेली पुलिस की चुनाव सेल ने फोर्स की डयूटी का प्लान तय करना स्टार्ट कर दिया है। किस बूथ पर कितने सिविल पुलिस और कितने पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात होंगे इसका भी खाका तैयार किया जा रहा है।
इस तरह से तैनात रहेगी फोर्स
तय स्केल के अनुसार जिन पोलिंग सेंटर पर एक बूथ है उसमें ख् कांस्टेबल, ख् ऑक्जलरी फोर्स, पोलिंग सेंटर में ब्-8 बूथ पर एक एसआई की भी तैनाती की जाएगी। 9 और क्0 पोलिंग बूथ पर ख् एसआई तैनात रहेगा। स्केल क्9-ख्फ् बूथ तक बनाया गया है, लेकिन बरेली में सिर्फ क्भ्-क्8 तक के दो ही बूथ हैं। पांच बूथ से अधिक वाले पोलिंग सेंटर पर आधा सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाएगी। वहीं आठ से अधिक बूथ वाले पोलिंग सेंटर पर आधा सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ आधा सेक्शन पीएसी भी लगाई गई। इस लिहाज से जिले में अनुमानित क्ब्0 एसआई, भ्ब्फ् हेड कांस्टेबल, ब्क्90 कांस्टेबल, होमगार्ड भ्9ब्ख्, 8क् सेक्शन पीएसी और ख्ख्क् सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स चुनाव डयूटी में लगाइर्1 जाएगी।
पोलिंग सेंटर वाइज बूथ नंबर
पोलिंग सेंटर बूथ
क्
क्फ्ब्म्
ख् फ्फ्9
फ् 90
ब् ब्0
भ् ख्9
म् क्7
7 क्ब्
8 भ्
9 फ्
क्0 म्
क्क्-क्ब् ख्
क्भ्-क्8 ख्