BAREILLY: सिटी में स्वाइन फ्लू की दस्तक के साथ बढ़ती दहशत को देखते हुए सीएमओ ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में शिफ्ट बाइज फरवरी माह तक तीन स्वास्थ्य पर्यवेक्षण की ड्यूटी फिक्स की गई है। मलेरिया ऑफिस में तैनात पंकज पांडेय की सुबह 8 बजे से शाम ब् बजे तक, गुलशन गुप्ता की शाम ब् बजे से रात क्ख् बजे तक और सीएमओ ऑफिस में तैनात बिट्टू लाल की रात क्ख् बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी लगायी गई है। इसके अलावा बाबूराम शर्मा और नरसिंह यादव को सैंपल लखनऊ भेजने की ड्यूटी दी गई है। अभी तक बरेली से ख्क् सैंपल भेज गए, जिनमें से सात पॉजिटिव पाए गए। अभी तक फ्फ् संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है।