बिथरी चैनपुर के रजऊ में हुई वारदात

महिला डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट

BAREILLY: बिथरी चैनपुर में एक व्यक्ति ने प्रेमिका के मोहपाश में फंसकर पत्नी को दहेज के लिए मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। महिला को गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। महिला के भाई ने पति व जेठ-जेठानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। महिला ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दे दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ख्0 जून को हुई शादी

ख्ख् वर्षीय सविता की शादी ख्0 जून को रजऊ निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। सविता का मायका भुता थाना के गुलडि़या हजारी बाग गांव में है। सविता के सास-ससुर की पहले ही मौत हो चुकी है। राहुल अपने भइया और भाभी के साथ रहता था। करीब दो महीने से भइया और भाभी भी शहर मे आकर रहने लगे हैं।

मोहल्ले वालों ने बचाया

सैटरडे सुबह राहुल ने सविता के साथ मारपीट की। फिर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। यही नहीं राहुल घर में कुंडी लगाकर भाग गया। शोर सुनकर मोहल्ले वालों ने किसी तरह सविता को आग से बचाया और भाई रवि को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे भाई ने सविता को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। भाई का कहना है कि सविता काफी देर तक जलती रही क्योंकि घर के अंदर से बाहर तक कपड़े जले हुए पड़े थे।

आए दिन करता थ्ा मारपीट

सविता के भाई रवि शर्मा का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही राहुल दहेज में गाड़ी और नकदी की डिमांड करने लगा। दहेज न लाने पर वह सविता के सथ मारपीट करता था। रवि का आरोप है कि राहुल के शादी से पहले से किसी महिला से संबंध हैं जिसके चलते उसका रवैया सविता के प्रति ज्यादा क्रूर होता गया। कई बार मामले की शिकायत की लेकिन हर बार राहुल ने समझौता कर लिया।