-13 वें वित्त आयोग से नगर निगम को कमिश्नर ने छह करोड़ 4 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति

BAREILLY: शहर में जलापूर्ति, साफ-सफाई और अन्य प्रॉब्लम को दूर करने के लिए छह करोड़ चार लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति हुई है। फ्राइडे को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में क्फ्वें वित्त आयोग के तहत इस राशि को स्वीकृत किया गया। इसमें से क् करोड़ की राशि से पेयजल आपूर्ति के कार्य किए जाएंगे। जिसके तहत पानी की पाइप लाइनों, हैंडपंप व अन्य को ठीक किया जाएगा। सीवरेज पर फ्0 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जल निकासी में फ् करोड़ म्क् लाख रुपयों से ख्क् जगहों पर नाला और नाली का निर्माण कराया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि विकास कार्यो को वॉर्डो में आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। कमिश्नर ने नगर निगम और बीडीए को विभागीय नर्सरी बनाने और खराब पड़े फव्वारों को चलाने का भी निर्देश दिया।