बढ़ते क्राइम पर आईजी ने जमकर ली पुलिस अधिकारियों की क्लास
थाना व बीट लेवल पर कम्युनिटी लायजन गु्रप का होगा गठन
BAREILLY: जोन में लगातार बढ़ते क्राइम पर कंट्रोल के लिए सैटरडे को आईजी ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली। आईजी जोन ऑफिस में हुई मीटिंग में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बदमाशों का डाटा बेस तैयार कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए। आईजी ने थाना व बीट लेवल पर पुलिस मित्र व कम्युनिटी लायजन ग्रुप का गठन कर उन्हें वर्किंग में लाने के निर्देश दिए हैं। आईजी ने आने वाले त्यौहारों के दौरान ज्यादा सतर्कता बरतने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है। उन्होंने सबको दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराने के निदेर्1श दिए।
महिलाओं के प्रति अपराध पर जोर
आईजी ने कांवरियों के रूट डायवर्जन की पहले से ही तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले जिनमें असामाजिक तत्वों द्वारा राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचायी गयी हैं, उनमें सम्पत्ति की क्षति का मूल्यांकन कराकर दोषियों से नियमानुसार वसूली कराये जाने की कार्यवाही की जाए। वहीं आईजी ने खासतौर पर निर्देश दिया कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। आईजी ने मीटिंग में बताया कि क्राइम व लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित करने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग की शुरुआत हो चुकी है। अभी यह सिस्टम सर्किल लेवल पर शुरू किया जाएगा।