-अपर नगर आयुक्त तैयार करा रहे जोनल नगर निगम शुारू करने का प्रस्ताव
-जोन स्तर पर जनसमस्या, निर्माण व टैक्स संबंधी शिकायत दूर करने की योजना
-पूर्व मेयर के कार्यकाल में पहले भी शुरू हुई थी मुहिम, बाद में बंद हुए ऑफिस
BAREILLY: कॉलोनी में गंदगी की समस्या हो या फिर सफाई कर्मी के ड्यूटी पर न आने और काम न करने की दिक्कत। टूटी सड़कों की मरम्मत में हो रही देरी से नाराजगी हो या फिर पाइपलाइन खराब होने पर पानी की चिंता। या फिर बढ़े हुए टैक्स बिल को समय रहते सही कराने की टेंशन। आने वाले समय में जनता को इन परेशानियों से निजात के लिए नगर निगम तक आने की जरूरत न पड़े, इसके लिए नगर निगम शहर में जोनल ऑफिस खोलने की योजना पर काम कर रहा है। अपर नगर आयुक्त शहर में फेज वाइस जोनल ऑफिस शुरू करने के प्रस्ताव को तैयार कर रहे हैं। जिस पर मुहर लगते ही पहला जोनल ऑफिस खोलने करने की कवायद शुरू होगी।
बनेगा 'मिनी निगम'
शहर में जोनल ऑफिस शुरू होने पर यह मिनी निगम की तर्ज पर काम करेगा। इस मिनी निगम में नगर निगम के सभी विभागों के स्टाफ रहेंगे। जोनल ऑफिस शुरू होने से जनता को अपने जोन में ही निगम तक अपनी शिकायत पहुंचाने का मौका मिल सकेगा। इस पहल से नगर निगम पर भी पूरे शहर की जनता की शिकायतों व फरियाद का बोझ कम हो जाएगा। निगम में डिसेंट्रलाइजेशन की इस कवायद का जनता को भी फायदा मिलेगा। कम समय में ही जनता की शिकायतों के जल्द निपटारे में तेजी अा सकेगी।
टैक्स व सफाई के मुद्दे ज्यादा
नगर निगम में वार्डो में साफ सफाई के मुद्दे को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं। वार्डो में सफाई कर्मचारियों के नदारद रहने, गंदगी साफ न होने व नालों की सफाई को लेकर पार्षद से लेकर जनता तक मेयर व नगर आयुक्त से रोजाना ही फरियाद करती है। वहीं टैक्स से जुड़ी गड़बडि़यों को दूर करने की शिकायतें भी मेयर हाउस व निगम में लंबित पड़ी रहती है। जोनल ऑफिस शुरू होने से सफाई की समस्या को दूर करने के साथ ही टैक्स में बढ़ोतरी की उम्मीदें भी बढ़ेंगी। अपने ही जोन में निगम का ऑफिस खुालने से लोगों को टैक्स समय पर अदा करने का भी मौका बनेगा।
पहले भी चली थी कवायद
सूबे के नगर निकायों में जोनल ऑफिस शुरू किए जाने को लेकर शासनादेश भी जारी किया जा चुका है। जिससे निगम जन समस्याओं को दूर करने व जनसुविधा देने में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सके। बरेली नगर निगम में पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन के कार्यकाल के दौरान शहर में ब् जोनल ऑफिस शुरू भी किए गए। लेकिन स्टाफ की कमी के चलते यह कवायद धीरे धीरे खत्म हो गई। टैक्स वसूली में इजाफा करने को लेकर निगम की ओर से कई बार टेंपरेरी जोनल बूथ भी बनाए गए, लेकिन कभी स्थाई तौर पर जोनल ऑफिस को शुरू कराने पर जोर न दिया गया।
-
जनता को बेहतर सुविधा देने व शिकायतों के निपटारे के लिए जोनल व्यवस्था बेहतर है। शहर में पहला जोनल ऑफिस शुरू करने को लेकर प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। योजना शुरुआती चरण में है। जोनल ऑफिस मिनी निगम की तर्ज पर काम करेंगे। - सच्चिदानंद सिंह, अपर नगर आयुक्त