बरेली (ब्यूरो)। उत्तरायणी जनकल्याण समिति की तरफ से बरेली क्लब ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का दूसरे दिन दोपहर को इनॉग्रेशन जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। इस दौरान उत्तरांचल दीप पर्वतीय समाज समिति के कमलेश विष्ट, उमा विष्ट, पर्वतीय मंथन एवं रंगमंच से कमला पांडेय, संस्कृति कला मंच भरतौल से वंदना, कुर्मांचल नगर युवा मंच से सोमा परिहार, संस्कृति कला मंच शांति विहार से होली मिशन इंग्लिश स्कूल, कैंट से मोहित गुर्रानी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन सुरेंद्र राजेश्वरी ने किया।
उत्तराखंड की दिखी झलक
उत्तरायणी मेले में शाम को चीफ गेस्ट वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ। अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का इनॉग्रेशन किया। उनके साथ अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, महामंत्री दिनेश पंत, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मनराल, पीसी पाठक, देवेन्द्र जोशी, मोहन जोशी, रमेश शर्मा, भुवन पांडेय, भवानी जोशी, डॉ। मनोज कांडपाल, मनोज पांडेय, मुकुल मोहन त्रिपाठी व पूरन दानू रहे। मेले में लगे उत्तराखंड के प्रोडक्ट्स के साथ ही उत्तराखंड के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बरेलियंस को पर्वतीय संस्कृति से रूबरू कराया।
कलाकारों ने बांधा समां
अतिथि सांस्कृतिक दल से मां नैना संस्कृतिक सेवा समिति खटीमा से पुष्कर सिंह महर, जौनपुर लोक कला मंच सूचना विभाग देहरादून टिहरी से सुनीता पवार, कुमाऊं लोक संस्कृति कला दर्पण लोहाघाट से भैरव दत्त राय की टीमों के कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। लोक गायकों में राकेश कनवाल व कैलाश कुमार ने अपनी आवाज का जादु बिखेर कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उत्तराखंड की लता कही जाने वाली लता तिवारी ने शाम को सुरमयी कर दिया।
दुकानदारों की खूब हुई बिक्री
बरेली क्लब में लगे उत्तरायणी मेले में दिन भर खूब भीड़ उमड़ी। मेले में सबसे अधिक उत्तराखंड के प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई। उत्तरायणी मेले में भीड़ सुबह से ही पहुंचनी शुरू हो गई। दोपहर को बरेली क्लब रोड और आईजी ऑफिस के सामने वाली रोड पर वाहनों का जाम तक लग गया। पुलिस दिन भर जाम को खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई।