i next reporter
BAREILLY (6 Dec): पिछले 10 सालों में दिसम्बर की तुलना में इस बार ठंड बिल्कुल भी नहीं है। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर 25.6 और मिनिमम टेंप्रेचर 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि वेदर एक्सपट्र्स के अनुसार, इन दिनों मिनिमम टेंप्रेचर 6-7 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए था। एक्सपट्र्स इसके लिए ग्लोबल वॉर्मिंग को भी रेस्पॉन्सिबल फैक्टर मान रहे हैं।
Visibility 4 करीब 3 मीटर
ठिठुरन भरी ठंड नहीं लेकिन कोहरा जबरदस्त पड़ रहा है। ट्यूजडे सुबह ऐसा कोहरा पड़ा कि छंटते-छंटते दोपहर हो गई। उसे बाद भी धुंध छाई रही। मंडे देर शाम से ही बरेली की सड़कें कोहरे में खो सी गई थीं। विजिविलिटी महज 3 मीटर तक ही थी। वेदर एक्सपट्र्स का मानना है कि तराई के क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ रहा है। वहीं दिल्ली, पंजाब और जम्मू क्षेत्र में फिलहाल कोहरे का असर यहां की तुलना में बिल्कुल नहीं है।
तराई में और घना होगा कोहरा
वेदर एक्सपट्र्स बता रहे हैं कि कोहरे का असर उन स्थानों पर कुछ ज्यादा ही है, जहां बड़ी-बड़ी नदियां और ज्यादा संख्या में पेड़-पौधे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नदियों और पेड़-पौधों से निकलने वाली जल वाष्प हवा में मौजूद नमी में काफी वृद्धि करती है। हवा में मौजूद धूल-कण उसमें जमकर घने कोहरे का निर्माण करते हैं। बरेली में तो करीब 7 से ज्यादा नदियां और हरियाली भी आसपास के क्षेत्रों के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में लोगों को आगे भी घने कोहरे को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
बारिश के बाद ही बढ़ेगी ठंड
नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्टिंग के साइंटिस्ट डॉ। रंजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम थोड़ा गर्म है। नॉर्मल टेंप्रेचर का आंकड़ा भी ज्यादा है। इसमें ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभाव की बातों से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। हालांकि जब तक बारिश नहीं होगी, ठंड नहीं बढ़ेगी। 7, 8 और 9 दिसंबर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की उम्मीद बन रही है। इसके बाद बारिश भी हो सकती है। हालांकि ज्यादा बारिश नहीं होगी।
नवंबर का एवरेज टेंप्रेचर 2 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहा। दिसंबर का हाल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है लेकिन अभी दिसम्बर की शुरुआत है। बारिश के बाद ठंड बढऩे के आसार हैं।
-डॉ। रंजीत सिंह, साइंटिस्ट, एनसीएमआरडब्लयूई
पिछले दस सालों में ठंड का रिकॉर्ड
वर्ष मैक्सिमम मिनिमम टेंप्रेचर
2001 27.6 6.0
2002 27.4 7.6
2003 29.8 5.4
2004 27.5 6.0
2005 26.0 6.4
2006 28.8 7.2
2007 26.4 5.6
2008 28.2 7.5
2009 26.6 5.4
2010 27.8 7.2