Unstable रहेगा temperature
रूटीन लाइफ से लेकर स्पेशल प्लांस तक मौसम पर डिपेंड करते हैं। फिर चाहे फसलों की पैदावार का मामला हो या फिर आउटिंग का प्लान। इस बार मौसम ने लोगों को बहुत सताया। कड़ाके की ठंड ने घर में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। घने कोहरे की वजह से ट्रेंस और फ्लाइट्स रद होने का सिलसिला जारी रहा।
वेदर एक्सपट्र्स की मानें तो ये समय धीरे-धीरे ठंड कम होने का है। फिर भी मंडे को बारिश होने की वजह से लोगों को ठंड थोड़ी बढ़ गई। अभी पूरी जनवरी भर मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। टेंप्रेचर में उतार-चढ़ाव का दौर चलेगा और फिर बारिश होने की उम्मीद बन रही है।
फिर मेहरबान होंगे इंद्र देव
राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ। रंजीत सिंह ने बताया कि अब टेंप्रेचर में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। फिलहाल कोहरे का असर रहेगा। इसकी वजह से सुबह लोगों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। उनका कहना है कि 24 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से 22-23 जनवरी को टेंप्रेचर में अच्छी-खासी वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। इसमें दिन में लोगों को गर्मी और रात में हल्की ठंड का आभास होगा। 24 को अगर बारिश हो जाती है तो फिर अगले दिन से टेंप्रेचर में फिर लुढ़केगा। हालांकि इतना कम नहीं होगा कि लोग प्रभावित हों।