बरेली (ब्यूरो)। नवाबगंज में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के कारण सडक़ किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। वहां से छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ऐसे हुई दुर्घटना
सेटेलाईट बस स्टैंड से एक डग्गामारी टैक्सी कार पैसेंजर्स को लेकर पीलीभीत के लिए रवाना हुई थी। बाईपास मार्ग पर स्थित ढाबा के पास रोड किनारे खड़ा ट्रक कोहरे के कारण चालक को दिखाई नहीं दिया, जिस से वह से पीछे से उस में जा घुसी। इस दौरान उस में सवार पीलीभीत के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी संतोष कुमार की पत्नी सुमन गुप्ता आयु 55 वर्ष की मौके पर ही डेथ हो गई। पीलीभीत की ही विनायक कॉलोनी निवासी प्रभात गुप्ता की बेटी सुरभि पांडेय, पीलीभीत के कस्बा मझोला के डालचंद्र व नवाबगंज के मोहल्ला कुम्हरान निवासी विक्रम ङ्क्षसह राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसआई रामवीर ने राहगीरों व आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया।
मुंबई से आई थीं सुमन
मृतका सुमन गुप्ता के चार बेटियां और दो बेटे हैं। उनकी बेटी सोनाली मुंबई में रहती हैं। कुछ दिन पूर्व वह बेटी से मिलने के लिए मुंबई गई र्थं। शुक्रवार को पति की बीमारी की सूचना पर वह वहां से घर लौट कर आई थीं। उनकी डेथ के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सुरभि पांडेय हरिद्वार के रुडक़ी में बीफार्मा की छात्रा हैं। वह भी हरिद्वार से रोडवेज बस से बरेली आने के बाद घर जाने के लिए डग्गामार टैक्सी में सवार हुई थीं।
कोहरे में बरतें ये सावधानी
कोहरे में हेडलाइट्स को हमेशा लो बीम पर रखें। ऐसा करने से दूसरी गाड़ी को देखने में आसानी होगी तथा गाड़ी की सही दिशा का भी पता चलता रहेगा। केवल फॉग लाइट्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि फॉग लाइट्स दूर से आने वाली गाडिय़ों को नजर नहीं आती है। हेडलाइट्स को भी लो बीम पर रखें, जिससे दूसरे ड्राइवर्स भी आसानी से देख सकें। दूसरी गाडिय़ों को ओवरटेक करने की गलती न करें क्योंकि कोहरे के कारण सडक़ें गीली रहती हैं, ऐसे में अचनाक ब्रेक लगाने से गाड़ी के फिसलने के अज्ंशका ज्यादा होती है। वाहन को अपनी लेन में ही चलाएं। लेन को तोड़ते हुए न चलें। सडक़ किनारे बनी सफेद पट्टियों का ध्यान रखें। अगर किसी कारणवश गाड़ी को रास्ते में रोकने की जरूरत पड़े तो गाड़ी को सडक़ के किनारे लगाएं। क्योंकि भले ही आपकी पार्किंग लाइट्स जल रही हों, लेकिन कोहरे में उसके नजर आने की संभावना कम होती है या नजर आते-आते देर हो गई होती है। कोहरे में गाड़ी सामान्य से कम रफ्तार में चलाएं, क्योंकि किसी भी आपतकालीन स्थिति में उसे आसानी से रोका जा सके। अपनी गाड़ी और दूसरी गाडिय़ों के बीच निश्चित दूरी बनाए रखें। इससे किसी भी आपतकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने के लिए समय मिल जाता है। तालाब या नदी के आसपास से गुजरते समय गाड़ी धीमी गति से चलाएं, अधिक कोहरे की स्थिति में गाड़ी के चारों इंडीकेटर्स जला कर चलें। लंबी यात्रा के दौरान अगर गाड़ी को हाईवे किनारे स्थित किसी दुकान पर खड़ी करना पड़े तो उसकी सभी लाइट्स को ऑन कर दें।