बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन कारोबारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है। इस सीजन में मार्केट खरीदारों से गुलजार रहता है। शहर में ही पीलीभीत बाईपास रोड की मार्केट की स्थिति इससे इतर है। यहां ट्रंक सीवर लाइन बिछाने के लिए रोड की एक लेन खोदी गई है। इससे सडक़ पर धूल का गुबार उठा रहा है और लोगों का यहां से निकलना तक दूभर हो रहा है। इन मुश्किलों के चलते से यहां सबसे ज्यादा परेशान कारोबारी हैं। बीते तीन महींनों से अधिक समय से पीलीभीत बाईपास रोड बदहाल होने से यहां का मार्केट भी बर्बाद हो रहा है। इस रोड पर शॉपिंग मॉल भी हैं, कई बड़े शोरूम्स भी, हॉस्पिटल भी और और बारातघर भी। रोड खराब होने और धूल उडऩे से सभी परेशान हैं। कारोबारियों का कहना है कि पीलीभीत, रामपुर और तहसील एरिया से आने वाले कस्टमर आकर बरेली से शॉपिंग करते हैं। कई बार वह इस रोड पर जाम में फंस जाते हैं। इसीलिए लोग इस रोड पर निकलने से बचते हैं। हालांकि अब रोड सही होने लगी है, पर फेस्टिव सीजन तक पूरी तरह सही होने की उम्मीद कम ही है।

शॉपिंग मॉल, शोरूम की भरमार
पीलीभीत बाईपास रोड पर सबसे अधिक शॉपिंग मॉल और शोरूम हैं। इन शोरूम्स और मॉल्स में लोग शॉपिंग करने के लिए खूब आते हैं। बाहर से भी लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं। रोड की एक लेन पर सीवर लाइन का काम होने से दूसरी लेन पर ही दोनों ओर के वाहनों की दबाव है। इससे यहां रोड पर रोज ही जाम की समस्या बनी रहती है। इस कारण लोग इधर आने से बचते हैं।

ट्रैफिक भी अधिक
लखनऊ, पीलीभीत, उत्तराखंड की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पीलीभीत बाईपास रोड शहर का एंट्री प्वाइंट है। इस रोड पर सीवर लाइन बिछाने का काम बारिश से पहले से चल रहा है। पूरी बारिश गुजर गई, पर निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर सबसे अधिक धूल उड़ती है।

कई नए प्रोडक्ट बर्बाद
पीलीभीत बाईपास रोड पर बड़े शोरूम्स हैं तो छोटी दुकानें भी हैं। दुकानदारों का कहना है कि उनके यहां शोरूम जैसी व्यवस्था नहीं होती है। इससे उनके दुकानों पर धूल अधिक आती है। उनके यहां कई चीजें तो धूल से बर्बाद हो गई हैं। बताते हैं कि हर समय किसी चीज को साफ नहीं किया जा सकता है। क्योंकि दुकान पर आने वाले कस्टमर से भी बात की जाती है और जिस प्रोडक्ट पर लगातार धूल पड़ती है वह बेकार हो जाता है।

बोले दुकानदार
पीलीभीत बाईपास रोड पर सीवर लाइन बिछाने के बाद रोड पर इतनी धूल हो गई है कि इधर से निकलने में भी डर लगता है। धूल से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी हो गया है। पूरे दिन शॉप पर बैठना तक मुश्किल है।
हर्षित

रोड किनारे जो दुकानदार बैठते हैं, वही जानते है कि धूल से उन्हें कितनी परेशानी हो रही है। पूरी बारिश गुजर गई, अब जाकर रोड बनाने का काम शुरू हुआ है। अब भी मास्क के बगैर नहीं बैठ सकता हूं।
अमित

रोड को खोदाई करके छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही डोहरा रोड और सुपर सिटी को जाने वाली रोड भी खोद दी गई है। इससे रोड से निकलना मुश्किल हो गया है। यहां दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान हैं।
अर्पित

धूल के कारण शोरूम पर बैठना मुश्किल हो जाता है। डस्ट से शोरूम का सामान भी खराब हो जाता है। अब तो इस रोड पर शाम के समय अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे लोगों की मुश्किल और भी बढ़ जाती है।
जीतू