- बरेली क्लब में चल रहे तीन दिवसीय फ्लॉवर्स शो का हुआ समापन

- फ्लॉवर्स शो में लोगों ने फ्लॉवर्स के रख रखाव के बारे में भी जाना

-फ्लावर्स शो में ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने मारी बाजी

BAREILLY: ऐसे फूल जो अक्सर शिमला या मनाली के आस-पास देखने को मिलते हैं, वे संडे को बरेली क्लब में लगे फ्लॉवर्स शो में नजर आए। सुंदरता के साथ इठलाते रंग-बिरंगे फ्लॉवर्स का एक झलक पाने के लिए लोग बरेली क्लब में उमड़ पड़े। पर्पल, पिंक, ब्लू ऑर्किड के बीच गोल्डेन टच के वुडन फ्लॉवर्स देखकर लोग तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं सके।

दुर्लभ प्रजाति के साथ ही सामान्य फूलाें का संगम

फ्लॉवर्स शो में मुख्य आकर्षण का केंद्र परमुला इंग्लिश प्राइम रोज रहा। लोहे के ऑर्टिफिशियल बने ट्रेन पर इन फ्लॉवर्स को उगाया गया था। शो में दुर्लभ प्रजाति के कई फूलों के साथ ही गुलाब, गुलदाउदी, डहेलिया व गेंदा जैसे सामान्य फूलों की भी अनूठी किस्मों का मनोहारी प्रदर्शन किया गया। इसमें आम लोगों को पौधे लगाने और उनके रखरखाव की जानकारी भी दी गई।

ओवरऑल चैम्पियन बने ब्रिगेडियर अनिल शर्मा

ओवरऑल ट्रॉफी में बिग्रेडियर अनिल शर्मा ने बाजी मार ली। ये फ्लॉवर शो में ओवरऑल चैम्पियन रहे। इन्होंने टोटल ब्फ् ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके अलावा पोटेट प्लांट, कट फ्लॉवर, फ्लोरल गार्डेन, लॉन और किचेन के प्रत्येक कैटेगरी में फ‌र्स्ट और सेकेंड विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर फ्लॉवर्स शो के संचालक और संयोजक रिटायर्ड कर्नल सीपीएस राठौर, एएससी हाउस के बिग्रेडियर वीएस भाटी, नीरज सैनी, मीना सागर, अनन्या, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।