BAREILLY: कांवडि़यों के जत्थे को सकुशल सिटी तक पहुंचाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास में जुट गई है। इसके लिए सिटी से जुड़े बॉर्डर पर पांच सब कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जिससे किसी भी सूचना पर फोर्स मौके पर पहुंच सके। फ्राइडे को एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने सभी सीओ, थाना इंचार्ज व चौकी इंचार्ज के साथ मीटिंग की और कई अन्य प्वॉइंट पर निर्देश दिए। एसपी सिटी ने शासन से म् कंपनी पीएसी की भी मांग की है।

पुलिस के द्वारा किए गए इंतजाम

-रामगंगा चौकी, सिटी स्टेशन, सैटेलाइट, मिनी बाईपास व बैरियर वन चौकी के पास सब कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, इन कंट्रोल रूम पर वायरलेस ऑपरेटर मौजूद रहेंगे

-भ्0 प्वॉइंट पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी

-किसी भी हादसे पर घायलों को एडमिट कराने के लिए म्-7 हॉस्पिटल चिन्हित

-सब कंट्रोल रूम में फायर टेंडर रहेगी मौजूद

-टियर गैस व घुड़सवार पुलिस भी रहेगी तैनात

-कोई भी जत्था बिना चीता के नहीं होगा पास

-हर चौकी इंचार्ज के पास अपने एरिया के जत्थे के महंत से संपर्क के लिए होगा नंबर

-कांवडि़यों के भेष में रहेंगे पुलिसकर्मी

-शनिवार से सोमवार तक जिले में हैवी व्हीकल की इंट्री रहेगी बैन, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर व शाहजहांपुर से ही होगा डायवर्जन

-सिटी में भी जगह-जगह लगाए जाएंगे मोबाइल बैरियर