- जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं सीयूजीएल और आरटीओ
BAREILLY: सिटी में करीब पांच सौ से अधिक सीएनजी आटो का हाइड्रो टेस्ट नहीं हुआ है। ऐसे में इन ऑटो से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। चलते-फिरते ये कभी सीएनजी बम बनकर फट जाएं तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता। हैरत की बात है कि सीयूजीएल और आरटीओ एक्शन लेने की बजाय जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं।
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
सीएनजी वाहनों में लगे फ्यूल टैंक की जांच समय-समय पर होना आवश्यक है। अधिकारियों द्वारा वाहन ओनर्स पर टैंक की जांच करवाने के लिए प्रेशर भी बनाए गए। इसके बाद भी वाहन ओनर्स अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं। सीयूजीएल इंचार्ज मंसूर अली सिद्दीकी का कहना है कि बिना हाइड्रो टेस्ट के चल रहे भ्00 से अधिक वाहनों की लिस्ट आरटीओ को एक महीने पहले ही सौंप चुके हैं। लेकिन, इस बात को आरटीओ आरआर सोनी खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनसे सीयूजीएल के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने कांटैक्ट नहीं किया। यदि, कोई मिले तो इस संबंध में कुछ किया भी जाए।