-बरेली एयरबेस का हेलीकॉप्टर सीतापुर में क्रैश हो गया था

BAREILLY: बरेली एयरबेस का हेलीकॉप्टर धु्रव विगत दिनों सीतापुर में क्रैश हो गया था। हादसे के कारणों को पता लगाने की जिम्मेदारी एयरबेस को सौंपी गई थी, लेकिन त्रिशूल एयरबेस की ओर से निदेशालय को सौंपी गई रिपोर्ट में हादसे के पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है। अब रक्षा मंत्रालय की ओर से हादसे की वजह को पता लगाने की जिम्मेदारी बरेली एयरबेस समेत एयरफोर्स मध्य कमांड इलाहाबाद, डिप्टी जनरल क्वालिटी अथॉरिटी, एचएएल, एनएएल को दी गई है।

ब्लैक बॉक्स ने भी नहीं खोला राज

विमान से मिले ब्लैक बॉक्स से हादसे के कारणों का पता चलने की संभावना थी, लेकिन बेंगलुरू की लेब्रोट्री में भेजे गए ब्लैक बॉक्स से भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं एयरबेस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार क्भ् सेकंड्स में ब् हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा ध्रुव अचानक किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से जमीन पर आ गिरा और विमान में आग लग गई, जिससे इलाहाबाद निदेशालय जा रहे सात लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पायलट की कमी, विंग टूटने, बिजली के तारों से टकराने और पंक्षियों से टकराने की संभावनाओं को नकार दिया गया है।