बीटेक स्टूडेंट की फेक आईडीज बनाकर किए वल्गर पोस्ट

पहले भी कई केस आ चुके हैं सामने

BAREILLY: अगर आपका फेसबुक पर अकाउंट है तो जरा अलर्ट हो जाइए। क्योंकि हो सकता है कि बाद में आपके पास पछताने के अलावा कुछ भी ना रहे। खासकर ग‌र्ल्स को सबसे ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। जी हम बात कर रहे हैं फेसबुक पर बहरुपियों द्वारा क्लोन आईडी बनाकर ग‌र्ल्स को परेशान करने की। बरेली में इस तरह के केसेस की बाढ़ सी आ गई है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो साइबर सेल के पास इस तरह के चार केस पहुंच चुके हैं। नया मामला आरयू की बीटेक छात्रा का सामने आया है। इस छात्रा की फेसबुक पर एक नहीं बल्कि एक साथ पांच क्लोन आईडी बनाई गई हैं। साइबर सेल ने छात्रा की क्लोन आईडी बंद करा दी हैं। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।

Nude photo की upload

छात्रा मूलरूप से कानपुर की रहने वाली है। वह आरयू में बीटेक की स्टूडेंट है। छात्रा ने साइबर सेल में शिकायत की है कि उसकी एक साथ किसी ने पांच फर्जी आईडी बना ली हैं। इन आईडी पर उसके ही फोटो अपलोडेड हैं। यही नहीं फोटो में अलग से न्यूड पिक भी जोड़ दिए गए। सभी फर्जी आईडी से ढेर सारे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी गई है। एक फेक आईडी में 600 से अधिक फ्रेंड एड हो चुके हैं। इसके अलावा तीन आईडी पर भी फ्रेंडस की लंबी िलस्ट है।

Birthday photos चुराई

छात्रा की सभी क्लोन आईडी में उसका प्रोफाइल पिक ही यूज किया गया है। इसके अलावा उसकी प्रोफाइल में दी गई इंफॉर्मेशन भी फेक आईडी में यूज की गई है। जैसे वह कहां की रहने वाली है, वह कहां पढ़ती है, उसका डिपार्टमेंट क्या है व अन्य। छात्रा की फेसबुक आईडी पर पड़े बर्थडे पिक भी चोरी कर फेक आईडी में यूज किए हैं। फेक आईडी से उसके फ्रेंडस को भी रिक्वेस्ट भेजी गई है। इसके अलावा एक आईडी में मेल नेम भी यूज किया गया है। जिसका नाम यूज किया गया है वह छात्रा का फ्रेंड है।

ये भी हो चुके हैं शिकार

हाल ही में सिटी की कई ग‌र्ल्स फेसबुक पर क्लोन आईडी की शिकार हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले एक प्राइवेट कॉलेज की टीचर की क्लोन आईडी बनाकर परेशान करने का मामला सामने आया था। इस मामले में साइबर सेल आईडी बनाने वाले यानी कैफे तक भी पहुंच चुकी है। कुछ लोगों से शक के चलते पूछताछ भी की जा रही है। इसके अलावा एक सप्ताह पहले एसएसपी से प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली बारहवीं की छात्रा ने भी फेक आईडी बनाकर गलत कमेंट करने की शिकायत की थी। वहीं दो तीन दिन पहले ही एसपी सिटी के पास एक बैंक मैनेजर ने भी पत्‍‌नी की क्लोन आईडी बनाकर परेशान करने की शिकायत की थी। इसकी भी जांच साइबर सेल कर रही है।

Strict filtering का करें यूज

साइबर सेल ऑफिसर अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि फेसबुक पर क्लोन आईडी के मामले काफी बढ़ रहे हैं, इसलिए फेसबुक यूजर्स को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। फेसबुक पर कोई भी किसी को आसानी से उसके नाम से सर्च कर लेता है। इससे बचने के लिए सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। आईडी सर्च को छुपाने के लिए अकाउंट सेटिंग में जाकर हू कैन सी मी ऑप्शन में जाएं। यहां पर बेसिक फिल्टरिंग की जगह स्ट्रिक्ट फिल्टिरंग ऑप्शन का यूज करें।

ऐसे बचा सकते हैं photo

फेसबुक पर फेक आईडी बनाने में प्रोफाइल के साथ-साथ फोटो का ज्यादा यूज किया जाता है। कोई आपकी पर्सनल फोटो डाउनलोड कर यूज ना कर सके इसके लिए प्राइवेसी का यूज करें। फोटो अल्बम में मैनेज पर जाकर ओनली मी का ही ऑप्शन चुनें। इसके अलावा जरूरत पड़े तो सिर्फ फ्रेंड का ऑप्शन यूज करें। फ्रेंड ऑफ फ्रेंड व पब्लिक का ऑप्शन बिल्कुल भी यूज नहीं करना चाहिए।

Tagging भी आपकी मर्जी से

फेसबुक पर अक्सर लोग अपनी पोस्ट दूसरों को टैग करते हैं। कई बार यह पोस्ट आपको पसंद भी नहीं होती है। आपको कौन टेग कर सकता है और आप कौन सी पोस्ट अपने वॉल में शो करना चाहते हैं, इसके लिए नोटिफिकेशन टैगिंग का यूज करना चाहिए। एक्टिविटी लॉग में जाकर ओनली मी कर दें। इसके अलावा इनक्ल्यूडेड मी में टिक करने पर कोई भी टैग करेगा तो उसका नोटिफिकेशन आपके पास पहुंच जाएगा। कोई आपका अकाउंट ना यूज कर सके, इसके लिए लॉगिन नोटिफिकेशन ऑप्शन का यूज करना चाहिए।

फेसबुक पर फेक आईडी बनाने के केसेस बढ़ रहे हैं। छात्रा की पांच फेक आईडी बनाने का केस सामने आया है। साइबर क्रिमिनल की तलाश की जा रही है। फेसबुक यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा प्राइवेसी का यूज करना चाहिए।

-डॉ एसपी सिंह, एसपी क्राइम