- करीब 150 स्टूडेंट्स ही यूपीटीयू की कॉउंसलिंग कराने पहुंचे
- बीएड में देर रात तक चली कॉउंसलिंग, सर्वर की प्रॉब्लम ने किया परेशान
BAREILLY: जीबीटीयू की पहले दिन की कॉउंसलिंग स्थगित होने के बाद दूसरे दिन फ्राइडे को काफी कम स्टूडेंट्स कॉउंसलिंग के लिए दिलचस्पी दिखाई। कॉउंसलिंग की व्यवस्था संभाल रहे जिम्मेदारों ने बताया कि अवेयरनेस की कमी के चलते कम स्टूडेंट्स डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराने पहुंचे। सैटरडे से स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। उधर बीएड की कॉउंसलिंग में दिन भर स्टूडेंट्स को छकाया। सुबह से सर्वर तंग कर रहा था। दोपहर में ऐसा बैठा कि देर शाम को ही जाकर चालू हुआ। देर रात तक कॉउंसलिंग चलती रही।
आज से जुटेगी भीड़
यूपीटीयू की कॉउंसलिंग ख्म् जून से प्रस्तावित थी, लेकिन पहले ही दिन कॉउंसलिंग शुरू होने से पहले ही फर्स्ट डे के डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के काम को स्थगित कर दिया गया। ख्7 जून से विधिवत कॉउंसलिंग शुरू होने वाली थी। फ्राइडे को भ्,00क् से क्भ्,000 रैंक तक के बीटेक के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। इसके साथ ही फर्स्ट डे वाले स्टूडेंट्स फ् जुलाई तक कभी भी कॉउंसलिंग कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन दूसरे दिन अवेयरनेस की कमी के चलते काफी कम स्टूडेंट्स कॉउंसलिंग कराने पहुंचे। सिटी में म् सेंटर्स बनाए गए हैं। करीब क्भ्0 स्टूडेंट्स ही कॉउंसलिंग कराने पहुंचे। इससे पहले सर्वर डाउन होने के चलते दोपहर क् बजे कॉउंसलिंग शुरू हुई।
बीएड में सर्वर ने स्टूडेंट्स को खूब रुलाया
उधर बीएड के लिए चल रही कॉउंसलिंग में स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम हुई। सर्वर ने ऐसा रुलाया कि देर रात कॉउंसलिंग चलती रही। केसीएमटी के सेंटर इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि सर्वर काफी धीरे काम कर रहा था। करीब ख् बजे सर्वर पूरी तरह से ठप हो गया। 7 बजे सर्वर ने दोबारा काम करना शुरू किया तो स्टूडेंट्स की कॉउंसलिंग शुरू हुई। यहंा पर करीब पौने नौ बजे तक कॉउंसलिंग निबटी। उन्होंने बताया कि करीब फ्90 स्टूडेंट्स ने डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराया। उधर, आरयू में कॉउंसलिंग साढ़े चार बजे खत्म हो गई थी।