सिटी के चारों ओर तैनात रहेंगी फायर ब्रिगेड की गाडि़यां

10-15 मिनट का रखा गया है रिस्पांस टाइम

BAREILLY: रमजान और सावन एक साथ होने के चलते पुलिस-प्रशासन के बाद अब फायर डिपार्टमेंट भी अलर्ट हो गया है। फायर डिपार्टमेंट ने सिटी को चारों और से घेर लिया है, ताकि किसी भी सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझा सके। इसके अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती मंदिरों पर की गई है। येलो और ऑल आउट स्कीम भी लागू कर दी गई है।

पूरा खाका है तैयार

फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए सिटी के चारों ओर पांच प्वॉइंट निर्धारित किए गए हैं। ये प्वॉइंट रामगंगा, सिटी स्टेशन, मिनी बाईपास, प्रेमनगर थाना व रुहेलखंड चौकी हैं। इन सभी प्वॉइंट पर फायर टेंडर सावन के सोमवार पर क्ख्-क्ख् घंटे की शिफ्ट में ख्ब् घंटे मौजूद रहेंगी। प्वॉइंट पर तैनात सभी फायर टेंडर को अपने एरिया में पड़ने वाले मंदिरों की निगरानी करनी होगी। किसी भी प्रकार की सूचना पर उन्हें क्0 से क्भ् मिनट का रिस्पांस टाइम दिया गया है। बड़ी सूचना पर तुरंत अन्य फायर टेंडर को मौके पर बुलाया जाएगा।

लागू रहेगी येलो स्कीम

सिटी के नौ थानों अंतर्गत भ्0 से अधिक शिव मंदिर हैं, जहां सोमवार को जलाभिषेक होना है। इनमें सात बड़े नाथ मंदिर हैं। डीएम संजय कुमार ने थानावाइज आने वाले मंदिरों पर नजर रखने के लिए एसडीएम की तैनाती की है। एडीएम सिटी को पूरे सिटी व एडीएम ई को रूरल एरिया में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोतवाली व प्रेमनगर थाना अंतर्गत आने वाले मंदिरों के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, कैंट व बिथरी लिए एसीएम ख्, बारादरी व इज्जतनगर के लिए एसीएम फ‌र्स्ट और किला, सुभाषनगर व सीबीगंज के एसीएम थर्ड की ड्यूटी लगायी गई है। वहीं सावन के हर सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर रविवार की शाम ब् बजे से रात दस बजे तक और सोमवार की सुबह ब् बजे से शाम ब् बजे तक येलो स्कीम लागू की गई है। प्रशासन ने दस स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। वहीं रविवार से ही पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। एसपी सिटी ने सभी बड़े मंदिरों पर जाकर सिक्योरिटी का जायजा लिया।