- मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को किया गया अवेयर

BAREILLY: सैटेलाइट सीएनजी फिलिंग स्टेशन में चारों तरफ फैला धुआं और भागते लोग। वजह थी फिलिंग स्टेशन के कंप्रेशर एरिया में लगी आग। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे पहले स्टेशन को खाली कराया गया और गैस आपूर्ति बंद की गई। इसके बाद धुएं से बेहोश हुए स्टेशन कर्मी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया। करीब एक घंटे बाद हालात सामान्य हुए। यह तस्वीर उस मॉक ड्रिल का हिस्सा थी, जो सैटरडे मॉर्निग सीएनजी पंप मैनेजमेंट व फायर ब्रिगेड की ओर से आयोजित की गई थी।

सेफ्टी वीक के तहत मॉक ड्रिल

नेशनल सेफ्टी वीक के तहत आयोजित मॉक ड्रिल का उद्देश्य इमरजेंसी के दौरान लोगों को सुरक्षा व बचाव संबंधी बातों से अवगत कराना था। इस मौके पर मौजूद फायर डिपार्टमेंट के सीएफओ विवेक शर्मा, सीयूजीएल इचार्ज मंसूर अली सिद्दीकी, कानपुर हेड ऑफिस के ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस हेड नरेंद्र नाथ तालुकदार, सेफ्टी ऑफिसर निकेतन चौहान व जगतपुर चौकी इंचार्ज अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे। सीएफओ विवेक शर्मा का कहना था कि, समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ पब्लिक भी अवेयर हो सके।