पवन विहार में बिना निगम की परमिशन खोदाई कर पाइप लाइन डालने का आरोप
वार्ड 15 की पार्षद की कंप्लेन पर मेयर ने दिए एफआईआर कराने के निर्देश
BAREILLY:
पवन विहार में पाइप लाइन डाल रही सीयूजीएल के खिलाफ अवैध खोदाई की कंप्लेन की गई है। वार्ड क्भ् हरूनगला की पार्षद सुनीता यादव ने पवन विहार, संसार इंक्लेव और ग्रीन पार्क की मेन रोड पर कराए जा रहे सीयूजीएल के काम की मेयर डॉ। आईएस तोमर से शिकायत की। पार्षद ने सीयूजीएल पर बिना निगम की परमिशन के पाइप लाइन डालने व रोड खोदने के आरोप लगाए हैं। पार्षद की शिकायत पर मेयर ने निर्माण विभाग के इंजीनियर से पूछताछ की। जिसमें पाइप लाइन डालने के लिए किसी भी तरह की परमिशन न लिए जाने की जानकारी दी। इस पर मेयर ने सीयूजीएल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
सीयूजीएल ने कहा आरोप गलत
वहीं इस पूरे मामले में सीयूजीएल के इंचार्ज मंसूर अली ने बताया कि निगम के आरोप बेबुनियाद हैं। पाइप लाइन बिछाने का काम निगम की सीमा के बाहर है। इस साइट पर निगम से परमिशन की जरूरत नहीं। कॉलोनी बनाने वाले प्राइवेट बिल्डर्स से लिखित में परमिशन लिए जाने के बाद ही पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कराया गया है। सीयूजीएल इंचार्ज ने कहा कि निगम की आपत्ति का जवाब दिया जाएगा।