एसएसपी ने की शुरुआत, सिटी के नौ थानों में होगी ऑनलाइन एफआईआर

सभी जगह भेजे गए कंप्यूटर आपरेटर, 24 घंटे रहेगी जेनरेटर से बिजली

BAREILLY: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बरेली के थानों में शुक्रवार से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज होनी शुरू हो गई। इसके लिए सिटी के 9 थानों सहित कुल क्भ् थानों में कम्प्यूटर ऑपरेटर भेज दिए गए हैं। एसएसपी ने सिटी के कोतवाली और बारादरी थाना में जाकर निरीक्षण कर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराकर देखी।

किसी न किसी कमी से हुई देर

बता दें कि क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम योजना के तहत सभी थानों को ऑनलाइन किया जाना है। जिसमें एफआईआर के साथ-साथ क्राइम और क्रिमिनल का सारा रिकार्ड जैसे जनरल डायरी, केस डायरी व अन्य डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन रहेंगे। बरेली में इसकी शुरुआत करीब दो साल पहले हुई थी। लेकिन किसी ना किसी कमी के चलते एफआईआर ऑनलाइन नहीं हो पाई।

ये हुई दिक्कतें

-ऑनलाइन एफआईआर में सबसे पहली दिक्कत थानों में कंप्यूटर ना पहुंचने के चलते हुई

-कंप्यूटर तो पहुंचे लेकिन इन्हें रखने की जगह नहीं थी।

-ऑनलाइन होने के लिए इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत सामने आई।

-ऑनलाइन के लिए ख्ब् घंटे बिजली चाहिए लेकिन जनरेटर नहीं पहुंचे

-जनरेटर जब पहुंचे तो कई महीनों तक फाउंडेशन ही नहीं हो पायी

-चार थानों में टेस्ट एफआईआर भी हुई लेकिन कंप्यूटर आपरेटरों की कमी पड़ गई

आज आईजी करेंगे आधुनिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन

सिटी पुलिस की रीढ़ यानी कंट्रोल रूम अब आधुनिक हो गया है। इसलिए कंट्रोल रूम का पूरा नजारा बदला हुआ है। वहीं वायरलेस और काल ऑपरेटर के लिए अलग केबिन बनकर तैयार हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरों के लिए अलग रूम बनाया गया है। शनिवार को आईजी विजय कुमार मीना कंट्रोल रूम का उद्घाटन करेंगे।