स्टूडेंट लीडर रवि गोला और साथी आकाश पटेल पर बारादरी थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

BAREILLY: होली के दौरान बीसीबी में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। छेड़छाड़ के आरोपी स्टूडेंट लीडर रवि गोला पर छात्रा ने घटना के भ्0 दिन बाद मुकदमा दर्ज करा दिया है। घटना के वक्त छात्रा ने पुलिस में कंप्लेन नहीं की थी। छात्रा मुकदमा दर्ज कराने के लिए तब एक्टिव हुई, जब रवि गोला पर चाकू से जानलेवा हमला के मामले में छात्रा के भाई पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

एग्जाम से लौटते वक्त डाला था रंग

छात्रा का आरोप है कि जब वह बीसीबी से एग्जाम देकर घर लौट रही थी। इसी दौरान स्टूडेंट लीडर्स रवि गोला और आकाश पटेल ने उसका रास्ता रोक लिया था। उसके बाद रवि गोला ने उस पर जबरन रंग डाल दिया था। यही नहीं आकाश ने उसका दुपट्टा खींच लिया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जब उसने विरोध किया था तो उसे जान से मारने की धमकी दी थी। छात्रा ने कालेज प्रशासन से मामले की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। यही नहीं मामला स्टूडेंट लीडर्स से जुड़ा होने के चलते छात्रा पर दबाव भी बनाया गया था।

आरोपी पर कुछ दिनों पहले हुआ हमला

क्ब् अप्रैल को रवि गोला पर अयूब खां चौराहा पर चाकू से हमला किया गया था। रवि गोला ने इस मामले में बिहारीपुर निवासी शख्स और उसके साथियों पर रास्ता रोककर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। इस घटना के मेन आरोपी की बहन छात्रा है। भाई पर मुकदमा होने के बाद छात्रा पुलिस अधिकारियों के पास छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंच रही थी। सेटरडे को छात्रा ने बारादरी पुलिस को छेड़छाड़ की तहरीर दी।