- शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक बिजली चोरों पर गिरी गाज

- एक से चार हजार जुर्माना वसूल कर छोड़ा

BAREILLY:

कटियाबाजों के खिलाफ बिजली विभाग की सख्ती जारी है। इस क्रम में थर्सडे को चेकिंग की कार्रवाई कर अधिकारियों ने विधौलिया मोहल्ला, आजमनगर समेत कई इलाकों से करीब डेढ़ दर्जन लोगों को बिजली की चोरी करते हुए धर लिया। टीम ने चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही ख् लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला किया। जबकि, क्भ् कनेक्शन भी काटे गये। दूसरी ओर विभाग की विजिलेंस टीम ने भी शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया गया।

बंच कंडक्टर में कील ठोंककर मारा था कटिया

बिजली विभाग के जेई पवन चंद्रा, लाइन मैन शाहिद अली, टेक्नीशियन माहिर अली और संविदा कर्मचारी मोहम्मद आसिफ ने आजम नगर में बिजली चोरी की सूचना पाकर अचानक छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान टीम ने पांच लोगों को रंगे हाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में प्रेम सिंह, राजकुमार, इमरान, शब्बीर और मोहम्मद शाहदाब शामिल है। जेई पवन चंद्रा ने बताया कि, शब्बीर, इमरान और मोहम्मद शाहदाब डायरेक्ट पोल से कटिया मार कर बिजली चोरी कर रहे थे। जबकि प्रेम सिंह और राजकुमार बंच कडक्टर में कील लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। मोहम्मद शाहदाब से ब् हजार रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। जबकि बाकी चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं।

विजिलेंस टीम ने भी की कार्रवाई

वहीं दूसरी ओर सिविल लाइन एरिया में विभाग विजिलेंस टीम ने भी छापेमारी अभियान जारी रहा। विजिलेंस की टीम देखकर कई लोग मौके से अपने घरों का दरवाजा बंद खिसक लिए। विजिलेंस टीम ने सिविल लाइन स्थित सरस्वती शिशु मंदिर कैंपस में छापेमारी किया। इस दौरान एके सिंह को रंगे हाथ बिजली चोरी करते पकड़ लिया। विजिलेंस टीम के जेई बबलू ने बताया कि, एके सिंह मीटर बाईपास करके बिजली की चोरी कर रहे थे। इनके उपर क्ख्,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

लगाए जाएंगे कैंप

बिजली विभाग के फ‌र्स्ट और सेकेंड डिविजन में फ्0 नवंबर तक शहर के अलग-अलग एरिया में कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंप में बिजली बिल जमा होने के साथ ही मीटर संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। कैंप का आयोजन मॉर्निग क्0 से शाम ब् बजे तक होगा। फ्राइडे को किशोर बाजार में कैंप आयोजित किए जाएंगे।