BAREILLY: पोलिंग सिस्टम में खराबी की अफवाह फैलाने वालों पर इलेक्शन कमीशन स्ट्रिक्ट एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। कमीशन ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेजेगा। आजकल कुछ अनसोशल एलीमेंट ईवीएम में गड़बडी से लेकर बूथ कैपचरिंग जैसी अफवाहें उड़ा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ईवीएम में एक ही पार्टी के कैंडीडेट पर वोट पड़ रहे हैं। इसी तरह की अफवाहों के चलते चुनाव आयोग ने सख्त फैसला ि1लया है।

सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगे स्ट्रांग रूम

बरेली में चुनाव की डेट में बस एक दिन बचा है। अब सारी प्रिपरेशन को लास्ट टच दिया जा रहा है। इसी क्रम में नरियावल मंडी में ब्7 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। यहां पर ईवीएम मशीनें बॉक्स में रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। वहीं फायर डिपार्टमेंट की भी दो गाडि़यां लगा दी गई हैं।