- एडीजी के आदेश पर डॉ। शालिनी माहेश्वरी समेत अज्ञात के खिलाफ वेडनसडे देर रात दर्ज की गई रिपोर्ट
बरेली। जिले की एक सीएचसी में तैनात एक महिला डॉक्टर की डिलीवरी एक वॉर्ड ब्वॉय से कराने का मामले में आखिरकार आरोपित डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पीडि़त परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए एडीजी अविनाश चंद्र से शिकायत की थी। अब मामले में जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर गंगाशील अस्पताल की एक महिला डॉक्टर समेत अज्ञात के खिलाफ प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिलीवरी के बाद बिगड़ी हालत
इज्जतनगर क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाली एक महिला डॉक्टर जिले की एक सीएचसी पर तैनात हैं। उनके पति भी डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को उन्होंने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया था। उनके मुताबिक डॉ। शालिनी माहेश्वरी को पत्नी की डिलीवरी की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन ऑपरेशन के दौरान उन्हें डॉ। शालिनी पति के साथ अपने केबिन में बात करती नजर आईं और पूछताछ करने पर उन्हें टहला दिया। केबिन के बाहर आकर जब उन्होंने मामले की छानबीन की तो सामने आया कि ओटी में एक वॉर्ड ब्वॉय उनकी पत्नी की डिलीवरी कर रहा है। वहीं डिलीवर के बाद 29 मार्च को उनकी पत्नी को दोबारा दर्द उठा, जिसकी जांच में गंभीर परेशानी सामने आई। इसके बाद उन्होंने पत्नी को एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि आरोपी महिला डॉक्टर के पति भी डीएम कार्डियोलॉजिस्ट हैं, प्रोफेशनल रंजिश होने के चलते उनका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने के लिए यह सब किया। इतना ही नहीं उनके बच्चे की हत्या तक करने की कोशिश की गई।