दोनों गेट पर जड़ा ताला

वेडनसडे को सुबह से छात्र नेताओं ने कॉलेज के दोनों गेट लॉक कर दिए, ताकि टीचर्स व्हीकल अंदर न ले जा सकें। उनकी मांग है कि टीचर्स भी पार्किंग में ही गाडिय़ां खड़ी करें। कुछ टीचर्स गेट बंद देख घर लौट गए। प्रिंसिपल के डिसीजन ने आग में घी जैसा काम किया। उन्होंने स्टूडेंट्स यूनियन की बात मानकर टीचर्स के व्हीकल्स पार्किंग में ही लगाने का आदेश दे दिया। इससे शिक्षक संघ भड़क गया।

Vehicles को no entry

प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि कॉलेज के चारों गेट में लॉक लगे रहेंगे। अग्रिम व्यवस्था होने तक टीचर्स के व्हीकल्स कॉमर्स डिपार्टमेंट, मल्टीपरपज हॉल और पुराने बैंक के सामने पार्क होंगे।

शिक्षक संघ का विरोध

शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि वह इस गाडिय़ां रोकने का विरोध करते हैं। प्रिंसिपल ने अगर ऐसा आदेश निकाला है तो सबसे पहले उनकी गाड़ी ही कैंपस में नहीं घुसने दी जाएगी। अगर जरूरत हुई तो इसके लिए शिक्षकों की आमसभा बुलाकर निर्णय लिया जाएगा। प्रिंसिपल को इस तरह स्टूडेंट्स के दबाव में नहीं आना चाहिए। ये टीचर्स के साथ अभद्रता है।

ये थी बवाल की वजह

ट्यूजडे को चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह होठी ने बैरियर पर छात्र संघ के पदाधिकारी को बाइक ले जाने से रोका था। इस पर विवाद हो गया था। उसी के जवाब में वेडनसडे क ो छात्र संघ पदाधिकारियों ने सुबह 10 बजे कॉलेज के दोनों गेट पर लॉक लगा दिया।

और youth weak postpone

बीसीबी में वेडनसडे को होने वाले यूथ वीक कॉम्पिटीशंस तालाबंदी की वजह से पोस्टपोन करने पड़े। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। पूर्णिमा अनिल ने बताया कि सुबह से स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता की तैयारी थी पर छात्र नेताओं की तालाबंदी के बाद स्टूडेंट्स में असंतोष बढऩे लगा और पार्टिसिपेंट्स नहीं पहुंचे। क्लासेज भी काफी डिस्टर्ब रहीं।

चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा

शाम होते-होते चीफ प्रॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने छात्र नेताओं के अभद्र व्यवहार और कैंपस में फैलाई जा रही अराजकता से परेशान होकर प्रिंसिपल को इस्तीफा भेजा.  चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह होठी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के बाद से कैंपस में छात्र नेताओं क ा बिहेवियर अमर्यादित होता जा रहा है। बैरियर पर बाइक अंदर ले जाने से रोकने को लेकर भी ट्यूजडे को अभद्रता हुई और वेडनसडे को तो छात्रों ने गेट में लॉक लगा दिए। मैं छात्रों के इस अमर्यादित व्यवहार से दुखी हूं।

और चीफ प्रॉक्टर ने पिटवाया

बीसीबी में सुबह से चले बवाल में एक चैप्टर तब और एड हो गया, जब कॉलेज में बैठे लड़का-लड़की को कर्मचारियों ने पकड़कर चीफ प्रॉक्टर के सामने पेश किया। लड़की कॉलेज में बीए की स्टूडेंट है, वहीं लड़का आउट साइडर था। लड़की का आई कार्ड जमा कर  छोड़ दिया गया। वहीं लड़के को चीफ प्रॉक्टर के सामने कर्मचारियों ने पीटा।

वहीं छात्र नेताओं की चीफ प्रॉक्टर से हॉट-टॉक हो गई। चीफ प्रॉक्टर डॉ। जोगा सिंह के मुताबिक, कैंपस में अराजकता  रोकने के लिए ही ऐसे कदम उठाए जाते हैं।

कॉलेज कैंपस में गाडिय़ां लाने पर रोक लगाने के लिए मैंने नोटिस जारी कर दिया है। गाडिय़ां निश्चित स्थान पर ही खड़ी की जाएंगी। चीफ प्रॉक्टर का इस्तीफा मुझे मिल तो गया है। इस्तीफा किसी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा।

- डॉ। आरपी सिंह, प्रिंसिपल, बीसीबी

टीचर्स के साथ अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यवस्था बनाने में कॉलेज प्रशासन को मेरा पूरा सहयोग है। टीचर्स की गाडिय़ां कैंपस के अंदर जाने पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए।

- जवाहर लाल, प्रेसीडेंट, स्टूडेंट्स यूनियन, बीसीबी

कॉलेज कैंपस में किसी का व्हीकल नहीं आने दिया जाएगा। कॉलेज प्रशासन को रोक लगानी होगी। टीचर्स की गाडिय़ों को भी पार्किंग में ही रोका जाना चाहिए।

- हृदेश यादव, जनरल सेक्रेट्री, स्टूडेंट्स यूनियन, बीसीबी