- 13वें वित्त आयोग और अवस्थापन विकास निधि समिति की मीटिंग में मिली मंजूरी
कमिश्नर ने मेयर, डीएम व नगर आयुक्त के साथ की मीटिंग
BAREILLY: महानगर के विकास के लिए थर्सडे को क्फ्वें वित्त आयोग एवं अवस्थापन विकास निधि समिति की बैठक कमिश्नर के रविंद्र नायक की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में क्म्म्7.9म् लाख रुपए के प्रस्तावित कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें क्फ्वें वित्त आयोग के तहत क्0 करोड़ 89 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इस धनराशि से पेयजल आपूर्ति हेतु 7म्.9ख् लाख, सीवरेज व्यवस्था हेतु क्ख्ब् लाख, जल निकासी हेतु 7ब्8.7भ् लाख, सीवर लाइन डालने हेतु भ्0 लाख, कटरा चॉद खॉ सीवर स्टेशन के पम्प को बदलने हेतु फ्0 लाख, शहर के ख्क् बड़े नाले व नालियों की सफाई व निर्माण हेतु 7ब्8 लाख रुपए व अन्य खर्च किए जाएंगे।
अवस्थापना विकास निधि से भ्78 लाख रुपये
इसी प्रकार अवस्थापना विकास निधि के भ्78.78 लाख से क्0 कार्य कराये जायेगें। इसके रुपयों से एलन क्लब सब्जी मण्डी में क्ख्ब् दूकानों का निर्माण , चौकी चौराहा से चौपुला चौराहा का चौड़ीकरण हेतु क्भ्0 लाख, श्यामगंज में सब्जी मण्डी व पार्किगं के निर्माण हेतु म्7.ब्0 लाख, रुपये खर्च किए जाएंगे। कमिश्नर ने नेशनल हाईवे बरेली से शाहजहॉपुर तक के मार्ग की मरम्मत एवं गडढ़ा मुक्त किये जाने की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। अधिकारियों ने अवगत कराया कि म्0 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा ब्0 प्रतिशत कार्य एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा लिया जायेगा। मीटिंग में मेयर डा। आईएस तोमर, डीएम संजय कुमार, बीसी बीडीए राजेंद्र कुमार, नगर आयुक्त शीलधर यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।