-मामूली नोकझोंक के बाद कड़ी सुरक्षा में निकाला गया जुलूस
-कई दिनों से प्रॉब्लम को निपटाने के हो रहे थे प्रयास
BAREILLY: कई दिनों से चली आ रही कलारी की प्रॉब्लम को पुलिस-प्रशासन ने सुलझा लिया। नोकझोंक के बाद ताजिये का जुलूस बाहरी रास्ते से निकाल दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। लोगों के कहने पर आगे मीटिंग कर समस्या का पूरी तरह से निपटारा किया जाएगा। जुलूस निकलते ही पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली।
लगातार अधिकारी गांव में कर रहे थ्ो मीटिंग
बता दें कि कांवड़ के दौरान रूट को लेकर कलारी में शुरू हुई प्रॉब्लम मोहर्रम में भी निकलकर सामने आ गई। जुलूस से एक सप्ताह पहले ही दूसरे पक्ष ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गई। तीन दिन तक अधिकारी गांव में पंचायत करते रहे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। जब संडे को जुलूस निकलने की नौबत आयी तो प्रॉब्लम फिर सामने आ गई। इसलिए पुलिस ने पहले से पूरी तैयारी कर ली थी।
पूरे गांव को फोसर् ने घेरा
गांव में एक कंपनी आरएफ, सीओ थर्ड, सीओ ट्रैफिक, इंस्पेक्टर इज्जतनगर के साथ-साथ इंस्पेक्टर कैंट और ख्0 कांस्टेबल पुलिस लाइन से एक्स्ट्रा फोर्स के तौर पर लगायी गई थी। फोर्स ने गांव को चारों और से घेर लिया था। शुरुआत में दूसरे पक्ष ने विरोध जताया। कुछ देर तक नोकझोंक भी हुई तो पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बाहर से जुलूस निकालने का डिसीजन लिया गया। जुलूस को बाहर से निकालने पर कोई आपत्ति नहीं हुई।
कलारी में मामूली नोकझोंक के बाद जुलूस को बाहरी रास्ते से निकाल दिया गया। आगे दोनों पक्षों को साथ बैठाकर प्रॉब्लम को पूरी तरह से दूर किया जाएगा।
राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली