बरेली(ब्यूरो)। आधी अधूरी तैयारियों के साथ 300 बेड अस्पताल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। अभी अस्पताल का केवल भूतल ही हैंडओवर लिया गया है। बाकी का अगले 15 दिनों में ले लिया जाएगा। सीएमओ डा। बलवीर ङ्क्षसह का कहना है कि अस्पताल में अभी तक अस्पताल में संपवेल नहीं बन सका है। मगर कार्यदायी संस्था उसे बनाने के लिए तैयार है। इस शर्त पर उसे हैंडओवर ले लिया गया है।
सीएमओ डा। बलवीर ङ्क्षसह ने बताया कि अस्पताल में कक्षों का निर्माण, उनमें उपकरण और आक्सीजन प्लांट, इंटीग्रेटेड आक्सीजन सिस्टम, आईसीयू, सीसीयू, जनरल वार्ड,
प्रॉब्लम्स आ रही थीं सामने
दवा वितरण काउंटर, आधुनिक जांच उपकरणों से लैस लैब, पीडियाट्रिक वार्ड आदि तैयार हो गए हैं। फायर विभाग और अंडरग्राउंड वाटर टैंक को लेकर कुछ समस्याएं आ रही थी। मगर अब कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने उसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। इसके बाद शुक्रवार को कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर किया गया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते अस्पताल में ओपीडी शुरू करने की कवायद हो रही है। चिकित्सक, स्टाफ पहले से ही तैनात हैं। अतिरिक्त मानव संसाधन की जरूरत पडऩे पर उन्हें भी तैनात किया जाएगा। जिससे लोगों को जल्द से जल्द इलाज मिलने में आसानी हो सके।