BAREILLY: साई स्टेडियम में चल रहे बरेली इनविटेशन स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के लिए बरेली और इलाहाबाद के बीच भिड़ंत होगी। फ्राइडे को खेले गए सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल शाहजहांपुर और इलाहाबाद के बीच हुआ। जो एक तरफा रहा। पूरे मैदान में केवल इलाहाबाद के ही खिलाड़ी छाए रहे। शाहजहांपुर तो खाता भी नहीं खोल सकी। इलाहाबाद ने यह मुकाबला 9-0 से अपने नाम कर लिया।
हाफ टाइम के बाद पलट गया मैच
दूसरे सेमीफाइनल में दोनों ही टीमें बरेली की ही थीं। एक तरफ गुरुनानक हॉकी क्लब तो दूसरी तरफ साई ट्रेनिंग सेंटर। मैच शुरू से ही काफी संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ तक साई ट्रेनिंग सेंटर की टीम हावी रही। फ्-0 से आगे चल रही थी। लेकिन हाफ टाइम के बाद तो तस्वीर ही बदल गई। गुरुनानक हॉकी क्लब ने पलटवार करते हुए मैच बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद मैच का डिसिजन ट्राई ब्रेकर में हुआ। गुरुनानक ने यह मैच क्ब्-क्फ् से अपने नाम कर लिया। इस ऑकेजन पर हॉकी बरेली के सचिव वसीम खान, एचएस बिष्ट, शाने आलम, मोहम्मद अनवर, बलवंत सिंह समेत कई मौजूद रहे।