बरेली (ब्यूरो) .16 करोड़ के इंजेक्शन के बिना अगर शहर की नन्हीं मन्हा हमसे दूर हो गई तो यह हम 50 लाख से अधिक बरेलियंस के लिए बेहद ही अफसोसजनक बात होगी। झुमके से देश दुनिया मेंं अपनी पहचान रखने वाला बरेली भी इससे कम आहत न होगा। बरेली से गहरा जुड़ाव रखने वाले फिल्म एक्टर शिशिर शर्मा ने भी वेडनेसडे को इस बच्ची को बचाने के लिए मार्मिक अपील की। उन्होंने 125 करोड़ देशवासियों से सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वह मन्हा के लिए मात्र एक रुपये की मदद को हाथ बढ़ाएं। इससे 16 करोड़ की बड़ी रकम भी बहुत छोटी हो जाएगी और तब एसएमए स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक गंभीर बीमारी भी हमारी मन्हा का कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी। हिन्दी फिल्म दशावतार और सरकार राज सहित कई तेलगु फिल्म में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले शिशिर शर्मा अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली आए हुए थे। यहां उन्हें जब मन्हा की स्थिति के बारे में पता चला तो उन्होंने भी सोनू सूद, राजपाल यादव, रजा मुराद की तरह ही उसकी मदद को देशवासियों से अपील की।
आज रिलीज होगी शिशिर की कोबाल्ट ब्लू
शिशिर शर्मा बालीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बरेली में उनकी ननिहाल है। यहां बचपन से ही उनका आना-जाना रहा है। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 1975 से ही बरेली आते-जाते रहे हैं। इस बार वह यहां अपने कजन ब्रदर की बेटी की शादी में शामिल होने आए हैं। उन्होंने अपनी अप कमिंग फिल्म कोबाल्ट ब्लू के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 3 दिसंबर यानी आज रिलीज होने वाली है। यह एक उपन्यास पर आधारित फिल्म है। उन्होंने बरेलियंस से भी इस फिल्म को एक बार जरूर देखने की अपील की।
नसीरुद्दीन शाह को बताया अपना फेवरेट
शिशिर शर्मा ने मुलाकात में अपनी फिल्मी सफर के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में नसीरुद्दीन शाह उनके फेवरेट हैं। मैं उन्हें वर्ष 1974 से जानता हूं और उन्हें अपना आइडल मानता हूं। मेरी तमन्ना है कि मैं भी उनके स्पर्श फिल्म की तरह ब्लाइंड का रोल करूं। यह रोल मैं बिना चश्मा के करना चाहता हूं। अगर भविष्य में कोई इस तरह को रोल ऑफर हुआ तो मैं उसे जरूर निभाऊंगा।
ओटीटी प्लेटफार्म को बताया संजीवनी
कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित रही। काम न होने से हजारों कलाकार व अन्य कामगारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्म हमारे लिए संजीवनी का काम किया। इस प्लेटफार्म के लिए कुछ न कुछ काम होता रहा है। इससे बहुत से लोगों को काम मिला और उनकी आजीविका चलती रही। उन्होंने कहा कि अभी भी फिल्म इंडस्ट्री कोविड के प्रभाव से पूरी तरह उबर नहीं पाई है।
अमिताभ बच्चन के साथ काम करने तमन्ना हुई पूरी
शिशिर शर्मा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार की तमन्ना होती है कि उसे एक बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल जाए। मेरी भी यह तमन्ना थी और वह सरकार राज फिल्म में पूरी भी हो गई।
मामा के यहां रुके थे शिशिर शर्मा
एक्टर शिशिर शर्मा ने बताया कि बरेली में उनका ननिहाल है। वह यहां भले भी अपने कजिन ब्रदर की बेटी की शादी में आए हों, पर रुके अपने मामा राकेश रोहतगी के यहां हैं। मामा के घर का खाना आज भी उन्हें बचपन की तरह ही पसंद है। उन्होंने बताया कि बरेली से उन्हें बेहद लगाव है। बचपन से मैंने इस शहर को देखा है। इस शहर से बालीवुड से लेकर हालीवुड तक नाम रोशन करने वाली प्रियंका चौपड़ा और दिशा पाटनी के साथ भी उन्होंने फिल्म की हैं।
विंडरमेयर में भी कलाकारों से मिले
नाटकों से भी गहरा जुड़ाव रखने वाले शिशिर शर्मा वेडनेसडे ईवनिंग में डॉ। ब्रिजेश्वर सिंह के विंडरमेयर थिएटर पहुंचे। यहां लोकल के कलाकारों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कलाकारों से मुलाकात की और उन्हें एक्टिंग की बारीकियां भी बताई। इस दौरान उनके साथ सेल्फी को लेकर कलाकार खासे क्रेजी रहे।