(बरेली ब्यूरो)। एमजेपीआरयू ने विषम सेमेस्टर एग्जाम फार्म फिल करने के लिए स्टूडेंट्स को राहत देते हुए 28 मार्च तक समय बढ़ा दिया है। ज्ञात हो पहले एग्जाम फार्म फिल करने के लिए एमजेपीआरयू ने 22 मार्च तक का समय दिया था। लेकिन एग्जाम फार्म सिर्फ 40 परसेंट ही स्टूडेंट्स कर पाए, इसमें अधिकांश स्टूडेंट्स एग्जाम फार्म फिल करने से वंचित रह गए थे। होली के त्यौहार के चलते भी स्टूडेंट्स एग्जाम फार्म फिल नहीं कर पाए, इसको देखते हुए एमजेपीआरयू ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए अब 28 मार्च तक फार्म फिल करने का समय दिया है।

3 मार्च से शुरू हुए थे फार्म
एमजेपीआरयू ने बीए, बीएससी बीकॉम फस्र्ट, थर्ड, फिफ्थ व सेवेंथ सेमेस्टर के एग्जाम फार्म फिल करने के लिए 3 मार्च से ऑनलाइन शुरू कर दिए थे। स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन एमजेपीआरयू की साइट पर जाकर फार्म फिल करना था और ऑनलाइन ही फीस भी जमा होनी थी। एग्जाम फार्म फिल करने के लिए एमजेपीआरयू ने पहले 22 मार्च लास्ट डेट निर्धारित की थी, लेकिन एग्जाम फार्म स्टूडेँट्स ने स्लो स्पीड से फिल किए जिस कारण सिर्फ 68 हजार स्टूडेंट्स की एग्जाम फार्म फिल कर पाए। जबकि रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या करीब 2.5 लाख करीब है। इसीलिए एमजेपीआरयू ने 21 मार्च को परीक्षा फार्म फिल करने की डेट को बढ़ाकर 28 मार्च तक कर दी है। जबकि एग्जाम फार्म फिल करने के बाद स्टूडेंट्स फीस 30 मार्च तक ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। वहीं महाविद्यालय आवेदन पत्र की ऑनलाइन कॉपी को 31 मार्च तक सत्यापित कर सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

हार्डकॉपी नहीं करनी होगी जमा
सेमेस्ट एग्जाम फार्म की हार्ड कॉपी अभी महाविद्यालय एमजेपीआरयू को सत्यापित करके भेजते थे। लेकिन इस बार एमजेपीआरयू ने हार्ड कॉपी जमा करने के लिए सभी महाविद्यालयों को मना किया है.इस बार एग्जाम फार्म की सत्यापित कॉपी को वह अपने महाविद्यालय में ही रिकार्ड बतौर रखेंगे। एमजेपीआरयू ने सभी महाविद्यालयों को ऑनलाइन सत्यापित कॉपी ही मंागी है।

सीसीटीवी से होगी निगरानी
एमजेपीआरयू ने सेमेस्टर एग्जाम फार्म फिल करने के बाद ही डेट शीट जारी कर अप्रैल में एग्जाम कराने की भी तैयारी कर रहा है। इसीलिए समय रहते ही स्टूडेंट्स को एग्जाम फार्म फिल करना हेागा। एग्जाम नकल विहीन हो इसके लिए आरयू पहले से ही जोर दे रहा है। इसके लिए सभी महाविद्यालयों की सीसीटीवी से निगरानी कराएगा। साथ ही फ्लाइंग स्क्वाड टीम भी निगरानी के लिए लगाई जाएगी।


1.80-लाख स्टूडेंट्स को फिल करना है सेमेस्टर एग्जाम फार्म
68-हजार करीब स्टूडेंट्स ने ही 21 मार्च तक फिल किए एग्जाम फार्म
3-कोर्सेस के फिल किए जाएंगे फार्म
1.66-लाख बीए के रजिस्टर्ड हैं स्टूडेंट्स
16-हजार बीएससी के स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड
56-हजार बीकॉम के स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड
5-मार्च से शुरू हुए थे ऑनलाइन एग्जाम फार्म
22-मार्च थी अभी तक एग्जाम फार्म फिल करने की लास्ट डेट
28 मार्च तक एग्जाम फार्म फिल करने का आरयू ने दिया मौका