- सीएमओ के ड्राइवर ने की है दूसरी शादी

- सर्विस बुक में चल रहा पहली पत्‍‌नी का नाम

BAREILLY: धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने के बाद वाइफ को उसका हक न देना सीएमओ के ड्राइवर को महंगा पड़ रहा है। फ्राइडे को उसकी वाइफ ने पहले बैंक में और फिर हॉस्पिटल में हंगामा किया। इसमें ड्राइवर का बेटा व उसकी बहू भी शामिल हो गई। यही नहीं कोतवाली में भी काफी देर तक कहासुनी होती रही। पुलिस ने पति-पत्‍‌नी और बेटा-बहू को अरेस्ट कर क्भ्क् में चालान कर कोर्ट में पेश किया।

कोतवाली में हुई नोकझोंक

राजीव शर्मा मझगवां स्वास्थ्य केंद्र के क्वार्टर में रहता है। वह सीएमओ का ड्राइवर है। पहली पत्‍‌नी की मौत के बाद उसने धर्म परिवर्तन कर तब्बुसम से शादी कर ली थी। तब्बसुम का आरोप है कि शादी के कई साल बाद भी राजीव की सर्विस बुक में नॉमिनी में पहली ही वाइफ का नाम चल रहा है। यही नहीं उनकी तनख्वाह कहां जाती है। ये भी उसे पता नहीं चलता है। इसके अलावा उसे पत्‍‌नी का दर्जा भी नहीं मिल रहा है। फ्राइडे को कोतवाली एरिया में तब्बसुम का राजीव से बैंक में झगड़ा हो गया। वहां से जाने के बाद सभी हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां भी झगड़ा हुआ। उसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली में आ गई। यहां सभी का चालान कर दिया गया, लेकिन तब्बसुम कोर्ट जाने को तैयार ही नहीं हो रही थी। वह पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगा रही थी। काफी देर के बाद पुलिस किसी तरह चारों लोगों को कोर्ट लेकर गई।