-दो सगे भाइयों के बीच जमीन के लिए विवाद

-मारपीट की घटना में दर्जनभर लोग घायल

-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

BHAMAURA: आठ बीघा जमीन दो सगे भाइयों के बीच रंजिश का सबब बन गई, जिसको लेकर फ्राइडे को हुए खूनी संघर्ष में दो जानें चली गई और दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कमलेश पत्नी ओमपाल की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी प्रेमपाल व मोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

आठ बीघा जमीन का है मामला

थाना क्षेत्र के गांव गहर्रा के प्रीतमराम के प्रेमपाल तथा टीकाराम दो बेटे हैं। इसमें प्रेमपाल बड़ा है। उनके पिता के नाम सोलह बीघा जमीन थी, दोनों भाइयों के हिस्से में आठ-आठ बीघा जमीन आ गई थी, आरोप है कि प्रेमपाल ने छोटे भाई टीकाराम की आठ बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था। इसको लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को प्रेमपाल अपने समधी विजेंद्र व सेनपुर में रहने वाले साढ़ू और बेटों की मदद से टीकाराम की आठ बीघा खेत में खड़ी धान व उड़द की फसल को जोत दी थी, जब इसकी जानकारी हुई तो टीकाराम व उसके घरवाले खेत पर पहुंच गए थे, जहां दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें टीकाराम के बेटे ओमपाल (ख्फ्) तथा दूसरे पक्ष की प्रेमपाल के समधी फतेहगंज पश्चिमी के रहपुरा निवासी विजेंद्र(ब्0) की मौके पर मौत हो गई। मारपीट की घटना में दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी देहात राम स्वरूप सिंह समेत थाना प्रभारी कमल यादव फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और प्रेमपाल व मोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।