-बारादरी के कालीबाड़ी में दो पक्षों में हुआ झगड़ा
-जमकर चले ईट-पत्थर, आधा दर्जन से अधिक घायल
BAREILLY: बारादरी में बीसीबी गेट के सामने कालीबाड़ी में दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान ईट-पत्थर भी चले। दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस पथराव से इनकार कर रही है।
पुलिस के लौटने के बाद झगड़ा
बारादरी में कामिनी देवी का मकान है। उनके मकान से जुड़ा हुआ संजू का भी मकान है। कामिनी की फोटो स्टेट की शॉप.फ्राइडे को सफाईकर्मी ने नाली से कूड़ा बाहर निकाल दिया। संजू पक्ष ने कामिनी पर कूड़ा बाहर डालने का आरोप लगाया। जिसके बाद कामिनी देवी ने दीवार खड़ी शुरू कर दी । दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने दीवार खड़ी करने के लिए कह दिया। कुछ देर बाद संजू पक्ष अपने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में कामिनी पक्ष की ओर से कामिनी, उसका बेटा दीपक, नीरज, शनि, राहुल और चाचा वीरेंद्र तथा संजू पक्ष से संजू, महेंद्र, गुड्डू, राजू, मिंटू घायल हो गए। सभी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भेजा गया।
दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पथराव नहीं हुआ है। दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
मोहम्मद कासिम, इंस्पेक्टर बारादरी